राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस चुनाव में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से बेरोजगारों की बात रखने वाले उपेन यादव को टिकट देकर मैदान में उतारा है।
कौन है उपेन यादव
उपेन यादव को राजस्थान की ज्यादातर जनता जानती है क्योंकि भर्तियों के लेट होने से लेकर पेपर लीक तक सभी मामलों की आवाज छात्रों और बेरोजगारों के लिए उठाई है।
उपेन ने कांग्रेस ही नही बीजेपी के खिलाफ भी खूब आंदोलन किए और एकबार तो उन्होंने बीजेपी को बेरोजगारों की हत्यारी पार्टी तक कह दिया था।
उपेन यादव बीजेपी शाहपुरा से प्रत्याशी |
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात में भी फेमस
आपको बता दे की उपेन यादव राजस्थान में ही नही उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी काफी लोकप्रिय है क्योंकि यहां भी वे कई आंदोलन कर चुके है।
अब राजस्थान विधानसभा चुनाव और उपेन यादव की सभी खबरें आपके WhatsApp पर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके Follow कर लें।
कांग्रेस के मनीष यादव से है मुकाबला
आपको बता दें की पिछली बार मनीष यादव ने चुनाव लड़ था और वे कांग्रेस के टिकट से थे लेकिन निर्दलीय से हार गए थे अबकी बार मनीष का सामना उपेन यादव से होने जा रहा है।
उपेन यादव जीवन परिचय | Upen Yadav Biography
उपेन यादव की उम्र (Age) 33 वर्ष है उन्होंने पढ़ाई (Education Qualification) डीएलएड की है।
Upen Yadav साल 2009 से 2011 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े रहे।
साल 2011 से वे भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े और अबतक वे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष है।
उपेन यादव को टिकट मिलने का कारण
उपेन यादव की युवाओं में अच्छी पकड़ है और लगातार कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है बीजेपी उन्हे बड़े आगामी नेता की तरह देख रही है बड़ा काम इनको सौंपा जा सकता है।
यह भी पढ़ें
- मालवीय नगर सीट से कितने प्रत्याशी खड़े हुए है किसे मिला टिकट कौन निर्दलीय
- कठूमर विधानसभा क्षेत्र से कौन कौन किस पार्टी से खड़ा हुआ? किसे मिला टिकट और कौन निर्दलीय
- शिखा मील बराला चोमू से कांग्रेस प्रत्याशी का संपूर्ण जीवन परिचय | Shikha Meel Barala Chomu Biography In Hindi
- अभिषेक चौधरी झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी जानें पूरा जीवन परिचय | Abhishek Chaudhary Jhotwara Biography In Hindi
- किशनगढ़बास: कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हुई सिमरत कौर किशनगढ़बास से चुनाव लड़ेंगी