Search Suggest

क्यों फाइनल सेमीफाइनल में आके हार जाती है भारतीय टीम 2013 से हारे 8 आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट

ICC Cricket World Cup 2023: Why does the Indian team lose in the final and semi-finals? It has lost 8 ICC tournament knockouts since 2013.

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है और आपको बता दूं भारतीय टीम एक भी लीग मैच नहीं हारी है लेकिन फिर भी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का पक्ष भारी नजर आता है उसका कारण है पुराने रिकॉर्ड जिन्हे आप नीचे देख सकते है। 

ICC Cricket World Cup Semifinal 2023 India Vs Newzealand Latest News In Hindi
भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी

2013 के बाद आईसीसी नॉकआउट में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस

टूर्नामेंटकिसके बीच खेला गयाकैसे हारी भारतीय टीमहारने से पहले लीग मैचों में
टी20 वर्ल्ड कप 2014भारत बनाम श्रीलंकाभारत 6 विकेट से हाराफाइनल से पहले लगातार 8 मैच जीते
वनडे वर्ल्ड कप 2015भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारत 95 रन से हारासेमीफाइनल में पहुंचने से पहले लगातार 7 मैच जीते
टी20 वर्ल्ड कप 2016भारत बनाम वेस्ट इंडीज वेस्ट इंडीज ने 7 विकेट से हरायालीग स्टेज में एक मैच ही जाते
चैंपियंस ट्रॉफी 2017भारत बनाम पाकिस्तानपाकिस्तान ने 180 रन से हरायालीग स्टेज में बाद एक मैच हारा
वनडे वर्ल्ड कप 2019भारत बनाम न्यूजीलैंड 18 रन से भारतीय टीम की हार9 लीग मैचों में से 8 मैच जीते
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021भारत बनाम न्यूजीलैंड हम 8 विकेट से हारे पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर रहे
टी20 वर्ल्ड कप 2022भारत बनाम इंग्लैंडबिना विकेट खोए इंग्लैंड जीत गयाभारत ने सिर्फ एक मैच हारा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 209 रन से ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत दर्ज की पॉइंट्स टेबल में 1 स्थान पर

भारत बनाम न्यूजीलैंड की पिच रिपोर्ट, मौसम, हेड टू हेड, प्लेइंग और ड्रीम 11 टीम जानने के लिए क्लिक करें।

आपको बता दूं भारतीय टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में 86% लीग मैच जीत जाती है लेकिन नॉकआउट मुकाबलों के दबाव में आकर 89% मुकाबले फाइनल सेमीफाइनल हार जाती है। 

क्रिकेट की सभी खबरों के लिए जुड़ें हमारे साथ व्हाट्सएप पर सभी खबरें अब आपको अपने WhatsApp App पर मिल जायेगी फॉलो कर लेना लिंक नीचे है। 

क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का टेलीग्राम चैनल
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का व्हाट्सएप चैनल

लेकिन आप सभी को बता दूं की इस बार रोहित शर्मा शुरुआत से ही पॉजिटिव अप्रोच के साथ बैटिंग करने आते है और पहले ओवर से गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर देते है इसके कारण कई गेंदबाजों का माइंडसेट मैच से पहले ही बदल जाता है जिसके कारण भारतीय टीम मजबूत स्थिति में आ जाती है। 

इस बार भारतीय टीम के पास मजबूत संतुलन 

इस बार भारतीय टीम के पास मजबूत संतुलन है शुरुआत में रोहित तेज खेलते है गिल थोड़ा जमकर खेलने को देखते है जल्दी विकेट गिर जाए तो बाजी कोहली सम्हाल लेते है। 

उसके बाद श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में है तेज खेलते है अटैक करने को देखते है साथ ने केएल राहुल भी टीम को सम्हाल लेते है और सब कुछ अच्छा रहता है तो सूर्या कुमार तेज तर्रार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर देते है।

पारी लड़खड़ाती है तो जडेजा भी बल्लेबाजी से दमखम दिखाते है और बॉलर्स ने सभी विकेट चटकाते है टीम की तरह खेल रहें है शमी और बुमराह सिराज सभी पीक पर है। 

आपका इसके बारे में क्या कहना है कॉमेंट में जरूर बताएं और शेयर करें अपने क्रिकेट वाले दोस्तो के साथ। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें