Sportsshots.in राजस्थान की खबरें 

Search Suggest

इंग्लैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली पिच रिपोर्ट | ENG vs AFG Today Match Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report In Hindi

Cricket World Cup 2023 England vs Afghanistan Today Match Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report In Hindi

 ENG vs AFG Pitch Report In Hindi: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैड ने अबतक 2 मैचों में से एक मैच जीता है और एक मैच हारा है वहीं अफगानिस्तान की टीम एक भी मैच अभी तक नही जीत सकी है। इंग्लैंड की टीम अपनी शानदार फॉर्म के साथ इस मैच को जीतना चाहेगी वहीं अफगानिस्तान भी अपनी पहली जीत के लिए आगे बढ़ेगी। 

इंग्लैड बनाम एएफजी पिच रिपोर्ट आज के मैच की
ENG vs AFG Pitch Report In Hindi Today Match 2023

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली पिच रिपोर्ट 

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी के लिए काफी मदद है यहां की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड चौके लगाने में आसानी होती है। 

अरुण जेटली स्टेडियम में अभी तक 26 वनडे मैच खेले गए है जिनमे से 13 मैचों में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 13 मैच जीते है। ODI में पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय यहां का औसत स्कोर 243 रन है। 

वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक अरुण जेटली स्टेडियम में दो मैच खेले गए हैं भारत बनाम अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका। 

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका का मैच हाईस्कोरिंग मैच रहा जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 428/5 और श्रीलंका ने 326/10 बनाएं दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए। रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, क्विंटन डि कॉक और एडेन मार्क्रम तीनों ने शतक लगाए वहीं श्रीलंका से तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए जिनमें कुशल मेंडिस, दासून शनाका और असलांका थे। इस मैच में 15 में से 11 विकेट तेज ने लिए। 

शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और बीच के ओवर्स में स्पिनर्स को भारत के खिलाफ राशिद खान ने बीच में 2 विकेट लिए थे। वहीं अफगानिस्तान के 8 में से 7 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। 

इंग्लैड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, जॉस बटलर, हैरी ब्रुक, लिविंगस्टन, सैम करण, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टपली। 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: गुरबाज, आई जदरान, आर जुर्माते, एच शहीदी, ए ओमरजाई, एम नबी, एन जदरान, आर खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक़, फजल अल फारूखी।

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें