#Championstrophy2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होगा। तथा वर्ल्ड कप में जो टीमें टॉप 5 में रहेंगी वे इसकी लिए क्वालीफाई करेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी में दो ग्रुप रहेंगे प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमें रहेंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल | Champions Trophy 2025 Schedule
Champions trophy 2025 FAQs
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का Host कौन है?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होस्ट पाकिस्तान है इसलिए वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहले से ही क्वालीफाई कर चुका है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए टीमों की योग्यता (Qualification)
आईसीसी ऑफिशियल के अनुसार जो टीमें वर्ल्ड कप 2023 में टॉप 8 में रहेंगी वें टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगी वही वेस्ट इंडीज जैसी टीमें जो वर्ल्ड कप नही खेली है वह वैसे ही बाहर हो जाएंगी।
वर्ल्ड कप 2019 विजेता इंग्लैड भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ही समझो क्योंकि वे अभी तक पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर है।
अगर पाकिस्तानी टीम टॉप 8 ने रहेगी तो 8 टीमें और अगर पाकिस्तान की टीम 8वे स्थान से नीचे रहती है तो टॉप 7 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए योग्यता रखेंगी। पाकिस्तान होस्ट है इसलिए वो तो खेलेगा ही।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल, होस्ट, क्वालिफिकेशन | Champions Trophy 2025 Schedule, Venue, Stadium, Host & Qualification In Hindi |
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने जायेगी या नहीं?
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान खेलने नही जायेगी क्योंकि दोनो देशों के राजनीतिक टकराव है और सीमा विवाद के साथ भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान एक सुरक्षित स्थान नही है यह एक आतंकवादी देश है इसी कारण भारतीय टीम का वहां जाना खतरे से खाली नहीं है।
भारतीय टीम एशिया कप 2023 की तरह अपने मैच श्रीलंका में खेल सकती है बाकी टीमों के लिए मेजबान पाकिस्तान रह जायेगा लेकिन भारतीय टीम अपने मैचेस श्रीलंका में खेलेगी।
यह भी पढ़े
- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश इडेन गार्डेंस की पिच रिपोर्ट और कुछ आंकड़े | PAK vs BAN Eden Gardens Kolkata Pitch Report In Hindi
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकती है इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम जानें नए नियम
- IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत बनाम इंग्लैंड मैच में ये 7 खिलाड़ी दिलाएंगे आपको पॉइंट्स ऐसे बनाएं अपनी फैंटेसी टीम
- अफ़ग़ानिस्तान बनाम श्रीलंका महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे पिच रिपोर्ट | AFG vs SL MCA Stadium Pune Pitch Report In Hindi
- भारत बनाम इंग्लैंड इकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ पिच रिपोर्ट और पुराने आंकड़े | IND vs ENG Today Match Ekana Sportz City Lucknow Pitch Report In Hindi