Search Suggest

ICC से करप्शन के कारण बैन होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी बांग्लादेश की ??

ICC से करप्शन के कारण बैन होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बांग्लादेश की शोहली अख्तर बन गई है। 

आईसीसी ने शोहली को 5 साल के लिए बैन कर दिया है जो 10 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2030 तक चलेगा। 

शोहली अख्तर को विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में फिक्सिंग का आरोपी पाया गया जिसका गुनाह उन्होंने स्वीकार कर लिया। 

शोहली अख्तर
शोहली अख्तर को आईसीसी ने किया बैन

उनके खिलाफ ICC की धारा 2.1.1, 2.1.3, 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.7. का उल्लंघन का आरोप लगाया गया। 

इन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को भी फिक्सिंग के लिए उकसाया अपनी साथी खिलाड़ी को इन्होंने वॉट्सएप पर वॉइस नोट भेजा। 

और कहा कि उन्हें निश्चित समय पर हिट विकेट आउट होना है जिससे शोहली अख्तर का कजन सट्टा लगाकर पैसे कमा सकता है। 

और इन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को इस काम को करने के लिए 20 लाख बांग्लादेशी टका का ऑफर दिया था।

क्रिकेट की सभी खबरें सबसे पहले जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

यह भी पढ़ें 

एक टिप्पणी भेजें