Search Suggest

Rohan Pandit Umpire Biography In Hindi | अंपायर रोहन पंडित का संपूर्ण जीवन परिचय

Umpire Rohan Pandit Biography, Age, Instagram & All Other Information In Hindi

रोहन पंडित का जन्म 13 जनवरी 1981 को हुआ था और यह एक भारतीय के अंपायर है जो रणजी मैचों के साथ आईपीएल, महिलाओं के टी20, ODI, और टेस्ट मैचों में भी अंपायरिंग करते है। 

इन्हें जुलाई 2022 में BCCI ने अंपायर पैनल की श्रेणी A में शामिल कर लिया था। 

उसके बाद उन्हें अक्टूबर 2023 में अंपायर अनिल चौधरी की जगह ICC अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल किया गया। 

इन्होंने पुरुष इंटरनेशनल में पहली बार नवंबर 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के टी20 मैच में अंपायरिंग की थी। 

ये सोशल मीडिया Instagram, Facebook और Twitter का उपयोग नहीं करते है। 

यह भी पढ़ें 

एक टिप्पणी भेजें