Search Suggest

विजया किशोर रहाटकर का जीवन परिचय हाल ही में बनी है राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष | Vijaya Kishore Rahatkar Biography In Hindi

Vijaya Kishore Rahatkar Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Boyfriend, Husband Name, Mobile Number, Email, Instagram In Hindi

श्रीमती विजया किशोर रहाटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और यह NCW की 9वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगी। 

इनसे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा थी। 

विजया किशोर रहाटकर का जीवन परिचय (Vijaya Kishore Rahatkar Biography)
विजया किशोर रहाटकर का जीवन परिचय (Vijaya Kishore Rahatkar Biography)

विजया किशोर रहाटकर द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्य

  • जब वे महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष थी तो उन्होंने महिलाओं के लिए “सक्षमा” (एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए सहायता), “प्रज्वला” (स्वयं सहायता समूहों को केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ना) और “सुहिता” (महिलाओं के लिए 24x7 हेल्पलाइन सेवा) जैसी पहलों का नेतृत्व किया।
  • इसके अलावा इन्होंने पॉक्सो और ट्रिपल तलाक कानून में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
  • महिलाओं के मुद्दों के लिए इन्होंने “साद” नामक एक प्रकाशन शुरू किया।

विजया किशोर रहाटकर की संपूर्ण जीवनी | Vijaya Kishore Rahatkar Biography 

पूरा नाम (Full Name) विजया किशोर रहाटकर (Vijaya Kishore Rahatkar)
जन्म तिथि ( Date Of Birth) 21 अगस्त 1966
पति का नाम (Hasband Name) श्री किशोर राहटकर
बेटी का नाम (Name Of Daughter) कल्याणी राहटकर
करंट अफेयर्स का टेलीग्राम चैनल  ज्वाइन करें
करेंट अफेयर्स के व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन करें

अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है और करेंट अफेयर्स सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें।

विजया किशोर रहाटकर की शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) 

श्रीमती विजया किशोर रहाटकर ने पुणे विश्वविद्यालय से भौतिकी में स्नातक और इतिहास में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। 

Vijaya Kishore Rahatkar का राजनीतिक जीवन

  • 2007 से 2010 तक छत्रपति संभाजीनगर की महापौर के रूप में कार्य किया। 
  • साल 2010 से 2014 तक दो कार्यकालों के लिए भाजपा की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव भी रहीं।
  • साल 2016 से 2021 तक महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रही। 

विजया किशोर रहाटकर को मिले सम्मान और पुरस्कार 

महिला सशक्तिकरण में इनके योगदान को देखते हुए सरकार ने उन्हें बहुत सम्मान दिए है। 

  • राष्ट्रीय साहित्यिक परिषद से सावित्रीबाई फुले पुरस्कार
  • राष्ट्रीय विधि पुरस्कार

विजया किशोर रहाटकर के द्वारा लिखी गई किताबें (Book's)

  1. 'विधिलिखित' (महिलाओं के कानूनी मुद्दों पर)
  2. 'औरंगाबाद: लीडिंग टू वाइड रोड्स'

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें