G. C. M. बालयोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम हैदराबाद तेलंगाना में स्थित है जिसकी दर्शक क्षमता 5000 लोगों की है।
यह स्टेडियम हैदराबाद की गाचीबोवली जगह पर स्थित है इसलिए इसका पुराना नाम गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम था।
इसका खेल क्षेत्र 60 मीटर X 40 मीटर है जिसमें एक बास्केटबॉल कोर्ट और 6 बैडमिंटन कोर्ट है इसके अलावा इस इनडोर स्टेडियम में कबड्डी, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी, जूडो, कुश्ती और भारोत्तोलन जैसे अन्य खेल भी आयोजित किए जाते है।
![]() |
जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कंपलेक्स (GMC Balayogi Sports Complex) |
प्रो कबड्डी की सभी खबरें सबसे पहले जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें।
कबड्डी की खबरों का व्हाट्सएप चैनल
प्रो कबड्डी सीजन 11 के मैच 2024- 25
इस स्टेडियम में प्रो कबड्डी सीजन 11 के 2025 के मैच खेले जायेंगे इसलिए लोग इस स्टेडियम को गूगल पर सर्च कर रहें है।
जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्टेडियम का इतिहास
इस स्टेडियम का निर्माण साल 2002 में चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने साल 2003 के एफ्रो एशियन खेलों की मेजबानी की लिए करवाया था।
इस स्टेडियम में साल 2009 में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का 17वां टूर्नामेंट की मेजबानी की थी।
यह भी पढ़ें
- Dabang Delhi K.C Team 2024 Players List: दबंग दिल्ली के.सी. की 2024 की पूरी स्क्वॉड खिलाड़ियों के नाम Price और Photo सहित
- Bengal Warriors Team 2024 Players List: बंगाल वारियर्स की 2024 की पूरी स्क्वॉड खिलाड़ियों के नाम Price और Photo सहित
- पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और आंकड़े 🏟️ | Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report, Weather Forcast & Stats In Hindi
- Bengaluru Bulls Team 2024 Players List: बेंगलुरु बुल्स की 2024 की पूरी स्क्वॉड खिलाड़ियों के नाम Price और Photo सहित
- TEL vs BLR Dream11 Prediction: जानें तेलुगु टाइटन्स बनाम बेंगलुरु बुल्स की फैंटेसी टीम भविष्यवाणी Pro Kabaddi Fanatsy Tips 2024