Search Suggest

जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, हैदराबाद के बारे में पूरी जानकारी | Complete information about GMC Balayogi Sports Complex, Hyderabad in Hindi

G. C. M. बालयोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम हैदराबाद तेलंगाना में स्थित है जिसकी दर्शक क्षमता 5000 लोगों की है। 

यह स्टेडियम हैदराबाद की गाचीबोवली जगह पर स्थित है इसलिए इसका पुराना नाम गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम था।

इसका खेल क्षेत्र 60 मीटर X 40 मीटर है जिसमें एक बास्केटबॉल कोर्ट और 6 बैडमिंटन कोर्ट है इसके अलावा इस इनडोर स्टेडियम में कबड्डी, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी, जूडो, कुश्ती और भारोत्तोलन जैसे अन्य खेल भी आयोजित किए जाते है। 

जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कंपलेक्स (GMC Balayogi Sports Complex)
जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कंपलेक्स (GMC Balayogi Sports Complex)

प्रो कबड्डी की सभी खबरें सबसे पहले जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

कबड्डी की खबरों का व्हाट्सएप चैनल 

प्रो कबड्डी सीजन 11 के मैच 2024- 25

इस स्टेडियम में प्रो कबड्डी सीजन 11 के 2025 के मैच खेले जायेंगे इसलिए लोग इस स्टेडियम को गूगल पर सर्च कर रहें है। 

जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्टेडियम का इतिहास

इस स्टेडियम का निर्माण साल 2002 में चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने साल 2003 के एफ्रो एशियन खेलों की मेजबानी की लिए करवाया था। 

इस स्टेडियम में साल 2009 में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का 17वां टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें