Search Suggest

प्रो कबड्डी सीजन 11 की सभी 12 टीमों के कप्तानों की लिस्ट 2024

Pro Kabaddi Season 11 All 12 Teams Captain List In Hindi 2024

Pro Kabaddi Season 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर 2024 को होने जा रही है। 

पीकेएल के इस सीजन में 12 टीमें हिस्सा ले रहीं है आज हम इन सभी टीमों के कप्तानों को जानेंगे तो लेख को अच्छे से पूरा जरूर पढ़ें।

प्रो कबड्डी सीजन 11 के सभी कप्तानों के नामों की लिस्ट 2024
प्रो कबड्डी सीजन 11 के सभी कप्तानों के नाम और लिस्ट 2024

PKL Season 11 All Captain List In Hindi 2024 | पीकेएल सीजन 2024 के सभी कप्तानों के नामों की लिस्ट 

टीम का नाम कप्तान का नाम खास जानकारी
बंगाल वारियर्स (Bengal Warriorz) फ़ज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) 1. 486 टैकल पॉइंट जो सबसे ज्यादा है
2. 2 बार पीकेएएल खिताब अपने नाम किया
3. कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 70 जीत
बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) प्रदीप नरवाल (Pardeep Narwal) 1. रेड पॉइंट 1,690 जो सबसे ज्यादा है 
2. 3 बार के खिताब विजेता 
दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi K.C.) नवीन कुमार और आशु मलिक (Naveen Kumar and Ashu Malik) दोनो संयुक्त रूप से साझा कप्तान 
गुजरात जायंट्स Gujarat Giants) नीरज कुमार (Neeraj Kumar) प्रदीप नरवाल जैसे खिलाड़ी की पटना पायरेट्स की कमान संभाली थी
हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) जयदीप दहिया (Jaideep Dahiya) पीकेएल 10 में सबसे ज़्यादा टैकल पॉइंट (68) के साथ नौवें स्थान पर 
जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) जयपुर पिंक पैंथर्स को विजेता बनाया
पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) शुभम शिंदे (Shubham Shinde) Na
पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) असलम इनामदार (Aslam Inamdar) Na
तमिल थलाइवास (Tamil Thalaivas)  सागर (Sagar) Na
तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) Na
यू मुंबा (U Mumba) सुनील कुमार (Sunil Kumar)  Na
यूपी योद्धा (UP Yoddhas) सुरेंदर गिल (Surender Gill) Na

प्रो कबड्डी सीजन 11 की सभी खबरें सबसे पहले जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें