Search Suggest

भारत की पहली सौर वेधशाला ने सूर्य पृथ्वी के गंतव्य बिंदु L1 की यात्रा कब आरंभ की थी?

India's first solar observatory has begun its journey to the destination of Sun-Earth LI point on?

यह सवाल राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा 22 अक्टूबर 2024 को दूसरी शिफ्ट में आया था।

इसके पांच ऑप्शन इस प्रकार थे- 

(A) नवंबर 07, 2023

(B) दिसंबर 01, 2023

(C) जनवरी 25, 2024

(D) सितंबर 02, 2023

(E) अनुत्तरित प्रश्न 

उत्तर (D) 2 सितंबर 2023

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने श्रीहरिकोटा से उपग्रह आदित्य एल 1 को सूर्य का चक्कर लगाने के लिए भेजा था। 

जिसने 2 सितंबर 2023 को गंतव्य की यात्रा शुरू की।

राजस्थान सीईटी के सभी प्रश्नों के उत्तर और राजस्थान की सभी खबरों के लिए टेलीग्राम चैनल 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें