Search Suggest

कृष्णकुमार कुन्नथ "केके" कौन है जिनकी याद में Google ने बनाया है Doodle

Krishnakumar Kunnath "KK" Today Google Doodle Information In Hindi

गूगल ने आज का डूडल (25 अक्टूबर 2024) कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की याद में बनाया है जो रोमेंटिक गाने गाने के लिए मशहूर थे। 

कृष्णकुमार कुन्नथ केके का जीवन परिचय
कृष्णकुमार कुन्नथ केके का गूगल डूडल 

कौन है कृष्णकुमार कुन्नथ जानें जीवन परिचय (Biography)

कृष्णकुमार कुन्नथ का जन्म 23 अगस्त 1968 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। 

इनके पिताजी का नाम CS नायर और माताजी का नाम कनाकवाल्ली था जो एक मलयाली परिवार था।

उनकी शादी 1991 में हुई थी और उनके अपनी पत्नी से 2 बच्चे थे। 

इन्होंने शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) में माउंट सेंट मैरी स्कूल से शिक्षा ली उसके बाद वाणिज्य से दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की शिक्षा हासिल की।

संगीत की दुनिया में कृष्णकुमार केके के नाम से प्रसिद्ध थे और एक सफल पार्श्व गायक थे उन्होंने हिन्दी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल जैसे भाषाओं में फिल्मों के लिए गाने गए थे। 

इनकी मृत्यु 31 मई 2022 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई जब इनकी उम्र महज 53 वर्ष थी। 

कृष्णकुमार कुन्नथ केके का करियर

इन्होंने बॉलीवुड से पहले विज्ञापनों के लिए भी गाने गए और एक दो नहीं 3500 विज्ञापनों के लिए गाने गए और फिल्मों के लिए 750 गाने गए जो हिट रहे। 

साल 1999 के क्रिकेट वर्ल्ड कप से दौरान इन्होंने जोश ऑफ इंडिया गाना गया जो काफी लोगों की जुबान पर रहा। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें