Search Suggest

'डिग्गी' निर्माण क्या है?

राजस्थान सीईटी में पूंछे गए इस सवाल का जवाब है (B) नहर कमान क्षेत्र में फसलों और कृषि गतिविधियों के लिए अधिशेष जल बहाल करने का अभियान 

यह राजस्थान सरकार की एक योजना है जिसका नाम डिग्गी है उसके तहत खेत में डिग्गी बनाई जाती है और उसमें जल भर लिया जाता है। 

इसके बाद सरकार द्वारा उसे बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है।

राजस्थान की खबरों का व्हाट्सएप चैनल 

 यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें