Search Suggest

लांगुरिया गाना किस देवी/देवता से संबंधित है?

लांगुरिया गाना कैला देवी से संबंधित है क्योंकि कैला मैया के सामने हनुमान जी का मंदिर है जिसे स्थानीय लोग लांगुरिया कहते है।

कैला देवी का मेला लख्खी मेला होता है जिसमें गुर्जर और मीणा जातियों के लोग घुटमन और लांगुरिया नृत्य करते है। 

कैला देवी धन की देवी है जिनका मेला राजस्थान के कैला गांव में भरता है। 

राजस्थान की सभी खबरें सबसे पहले जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

राजस्थान का व्हाट्सएप चैनल 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें