लांगुरिया गाना कैला देवी से संबंधित है क्योंकि कैला मैया के सामने हनुमान जी का मंदिर है जिसे स्थानीय लोग लांगुरिया कहते है।
कैला देवी का मेला लख्खी मेला होता है जिसमें गुर्जर और मीणा जातियों के लोग घुटमन और लांगुरिया नृत्य करते है।
कैला देवी धन की देवी है जिनका मेला राजस्थान के कैला गांव में भरता है।
राजस्थान की सभी खबरें सबसे पहले जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें।
यह भी पढ़ें
- राजस्थान में, किसी महिला द्वारा दांतो के बीच सोने की कील लगाना कहलाता है?
- संतों का जीवन वृत्तांत जो राजस्थानी भाषा में काव्य रुप में उपलब्ध है, कहलाता है?
- 'कच्ची घोड़ी' नृत्य किस अवसर से संबंधित है?
- भारत की पहली सौर वेधशाला ने सूर्य पृथ्वी के गंतव्य बिंदु L1 की यात्रा कब आरंभ की थी?
- राजस्थान में मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना को कब अधिसूचित किया गया है?