Search Suggest

कृष्णा नगर पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी का जीवन परिचय | Krishna Nagar Para-Badminton Athlete Biography In Hindi

Krishna Nagar Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Girlfriend Wife Name, Parents Name in Hindi

कृष्णा नागर राजस्थान के जयपुर के रहने वाले एक पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी है। जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीता था। 

इन्हे खेल कोटा से राजस्थान सरकार ने सहायक वन संरक्षक के पद पर नियुक्ति दी है। 

कृष्णा नागर (Krishna Nagar)
कृष्णा नागर (Krishna Nagar)

कृष्णा नागर की जीवनी | Krishna Nagar Biography In Hindi 

पूरा नाम (Full Name) कृष्णा नागर (Krishna Nagar)
पेशा (Profession) पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी 
लंबाई (Height) 5 फिट 4 इंच 
गुरु (Coach) गौरव खन्ना
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place)  12 जनवरी 1999 को, जयपुर राजस्थान में
पत्नी और गर्लफ्रेंड शादी नही हुई/ नही है
पिताजी का नाम (Father  Name) सुनील नागर फिजियोथेरेपिस्ट
भाई बहन का नाम (Siblings Name) एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई 

कृष्णा नागर का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा 

कृष्णा का जन्म 12 जनवरी 1999 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ इनके माता पिता ने जब देखा कि कृष्णा का विकास बाकी बच्चो की तरह नहीं हो रहा है तो उन्होंने उसे डॉक्टर को दिखाया और उन्हे पता चला की कृष्णा बोनेपन का शिकार है। 

कृष्णा में वृद्धि हार्मोन की कमी थी जिसके कारण वह लंबा होने के लिए लटकने और खेलों का सहारा लेने लगा और उसकी खेलों में रुचि पैदा हुई।

अगर आप एक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो अब आपको करेंट अफेयर्स के लिए तरह तरह के चैनल को फॉलो करने की जरूर नही सभी आपको यहां मिलेगा नीचे लिंक पर क्लिक करें और ज्वाइन करें।

कृष्णा नागर को मिले पुरस्कार और मेडल

  • साल 2021 में उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था। 
  • जकार्ता साल 2018 के एशियाई खेलों में पुरुष एकल SS6 में कांस्य पदक जीता। 
  • साल 2019 में युगांडा पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता। (एकल)
  • साल 2019 में युगांडा पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता। (युगल)
  • साल 2019 में BWF पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता ( एकल)
  • साल 2019 में BWF पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता ( युगल)

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें