Search Suggest

निषाद कुमार ऊंची कूद पैरा खिलाड़ी का जीवन परिचय | Nishad Kumar Biography In Hindi

Nishad Kumar Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Parents Name, Wife Name, Girlfriend In Hindi

निषाद कुमार एक भारतीय पैरा ऊंची कूद के खिलाड़ी है जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में रजत पदक जीता था। 

निषाद कुमार के पिताजी एक साधारण दिहाड़ी मजदूर और माताजी एक कुशल गृहणी थी लेकिन निषाद ने उनकी जिंदगी बदल दी इसके लिए हम सबको उनको सम्मान देना चाहिए। 

निषाद कुमार (Nishad Kumar)
निषाद कुमार (Nishad Kumar)

निषाद कुमार की जीवनी | Nishad Kumar Biography In Hindi 

पूरा नाम (Full Name) निषाद कुमार (Nishad Kumar)
पेशा (Profession) पैरा ऊंची कूद खिलाड़ी
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 3 अक्टूबर 1999 को बडों, हिमाचल प्रदेश में 
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब से कला में स्नातक (B.A.)
पत्नी या गर्लफ्रेंड का नाम (Wife/Girlfriend Name) नही है
माता पिता का नाम (Parents Name) रशपाल सिंह (पिताजी)
पुष्पा कुमारी (माता)
भाई बहन का नाम (Siblings Name) रमा कुमारी (बहन)

निषाद कुमार का प्रारंभिक जीवन 

निषाद कुमार का जन्म 3 अक्टूबर 1999 को बडों, हिमाचल प्रदेश में रशपाल सिंह और पुष्पा कुमारी के घर हुआ। 

जब निषाद 8 साल के थे जब वे अपनी मां की मदद करने के लिए चारा काटने गए थे तो चारा काटने की मशीन में उन्होंने अपना दाहिना हाथ खो दिया। 

उसके बाद सरस्वती विद्यामंदिर में कोच रमेश के अधिक उन्होंने रेस के गुर सीखे और 200 मीटर के साथ 400 मीटर की रेस में भी भाग लिया। 

साल 2009 में इन्होंने पैरा एथलेटिक्स में ऊंची कूद में अपना हाथ आजमाना शुरू किया। 

मरियप्पन थंगावेलु और निषाद कुमार का कोच एक ही है 

मरियप्पन थंगावेलु जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद में रजत पदक जीता था और निषाद कुमार ने भी रजत पदक जीता लेकिन इन दोनो में एक समानता और है दोनो का गुरु एक ही है सत्यनारायण जो बेंगलुरु ने रहते है। 

निषाद कुमार को मिले पदक और पुरस्कार 

  • 2013 ने पटियाला में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल खेलों में इन्होंने सब जूनियर वर्ग में रजत पदक जीता। 
  • साल 2017 में इन्होंने पंचकुला में आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऊंची कूद में रजत पदक जीता।
  • साल 2019 में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप दुबई में कांस्य पदक मिला। 
  • फ़ैज़ा वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में स्वर्ण पदक मिला।
  • साल 2020 में टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक मिला। 
  • एशियाई पैरा गेम्स 2023 हाई जंप टी47 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।  
  • 2023 में निषाद ने चीन में आयोजित एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीता और 2.02 मीटर की छलांग के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें