भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन से टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बातचीत की जिसकी महत्वपूर्ण बातें हम आपको इस लेख में बताने जा रहें है।
रोहित ने इस पॉडकास्ट में सिलेक्टर्स से मीटिंग, धोनी और कार्तिक की बल्लेबाजी की तारीफ की और टी20 वर्ल्ड कप के बारे में काफी बातचीत की।
रोहित शर्मा ने एमएस धोनी के बारे में क्या कहा टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्या है प्लान |
अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ से मुलाकात पर तोड़े मिथक
इंडियन प्रीमियर लीग के बीच ये अफवाह सामने आ रही थी की टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के बीच में ही कप्तान रोहित शर्मा की बातचीत अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ से हुई है लेकिन रोहित ने इसके बारे में क्या कहा?
रोहित ने कहा कि मैं किसी से नहीं मिला अगरकर दुबई में कहीं गोल्फ खेल रहें है और द्रविड़ बेंगलुरु में अपने बच्चे के साथ है और मैं मुंबई में हूं और हम अभी तक नही मिले हैं।
उन्होंने आगे कहा की BCCI के किसी व्यक्ति को जबतक कैमरे कुछ कहते नही सुनते जबतक सब झूठ है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए होना है खिलाड़ियों का चयन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा लेकिन उसके एक महीने पहले ही ICC ने बोर्ड से खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी है।
ऐसे में भारतीय टीम का एलान जल्द किया जा सकता है और उसके लिए मीटिंग 30 अप्रैल तक हो सकती है।
धोनी की रिटायरमेंट को बताया कठिन
पॉडकास्टर ने जब रोहित से पूंछा की क्या वे रोहित को रिटायरमेंट से वापस लेकर आ सकते है तो इसके जवाब में रोहित ने कहा की एमएस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप में लाना मुश्किल है दिनेश कार्तिक को लाना आसान है।
रोहित ने आगे कहा की दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहें सहारनीय है और एमएस का इंपैक्ट भी इस आईपीएल में काफी शानदार है।
ऐसी ही क्रिकेट खबरों को सबसे पहले जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें।
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का टेलीग्राम चैनल |
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का व्हाट्सएप चैनल |
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का यूट्यूब चैनल |
यह भी पढ़ें
- IPL 2024 LSG vs CSK Dream11 Prediction: डी कॉक और जडेजा कप्तान के सही ऑप्शन जानें पिच रिपोर्ट और आंकड़ों से आज की ड्रीम टीम भविष्यवाणी
- इकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Ekana Sportz City Lucknow Today Match Pitch Report & Stats In Hindi
- PBKS vs MI Dream11 Prediction: जानें किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान, रोहित शर्मा और बुमराह शानदार फॉर्म में
- PBKS vs MI Pitch Report: मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच पर लगेगा रनों का अंबार या पिछले मैच की तरह रहेगी गेंदबाजों की चांदी? जानें पूरी पिच रिपोर्ट
- महाराजा यादविंद्र सिंघ, मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Maharaja Yadavindra Singh Cricket Stadium, Mullanpur Today Match Pitch Report & Stats In Hindi