भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। यह मैच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा तो आइए जानते है इसकी पिच रिपोर्ट यहां बल्लेबाज बाजी मारेंगे या गेंदबाज मचाएंगे धमाल।
आपको बता दें इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पीछे है हम पिछला मैच पारी के अंतर से हार गए है तो इस बार बल्लेबाजी में हमको कुछ इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकती है।
Ind vs sa 2nd test pitch report in Hindi |
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड आज के मैच की पिच रिपोर्ट
यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है और यहां की पिच तेज भी है और उछाल के कारण कई बार गेंद सीधा बल्ले पर आती है।
स्पिन गेंदबाजों के लिए भी पिच में थोड़ी मदद है लेकिन तेज गेंदबाज ही ज्यादा विकेट लेते नजर आएंगे।
यहां अभी तक हुए 44 वनडे मैचों में से 29 में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है वहीं 15 बार ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
वहीं टी20 में इसका उल्टा है यहां अभी तक 21 टी20 मैच खेले गए है जिनमे से 15 में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
टेस्ट मैचों में यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली है।
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पूरी पिच रिपोर्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें
यहां जब भारत और दक्षिण अफ्रीका का लास्ट टेस्ट मैच हुआ उसके आंकड़े
भारत पहली पारी (223/10)
चेतेश्वर पुजारा 43, विराट कोहली ने 79 रन बनाए।
कैगिसो रबाडा 4 विकेट, मार्को जानसेन 3 विकेट, लूंगी निडि 1 और केशव महाराज ने एक विकेट लिया।
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी (210/10)
कीगन पीटरसन 72 और बावुमा ने 28 रन बनाए।
बुमराह 5, मोहम्मद शमी 2, उमेश यादव 2 और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया।
भारत दूसरी पारी (198/10)
ऋषभ पंत 100, विराट कोहली ने 29 रन बनाए।
कागिसो रबाडा ने तीन मार्को जानसेन ने तीन और लूंगी निडी ने तीन विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी (212/3)
कीगन पीटरसन ने 82, डीन एल्गर 30, बावूमा 32 और रासी वैन डेर डुसेन ने 41 रन बनाए
शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद शमी और बुमराह ने एक एक विकेट लिया।
अगर आप मैच के पहले ड्रीम टीम चाहते है पूरी रिसर्च के साथ तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें।
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का टेलीग्राम चैनल |
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का व्हाट्सएप चैनल |
यह भी पढ़े
- बे ओवल माउंट मॉन्गनुई, न्यूज़ीलैंड की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Bay Oval Mount Maunganui Today Match Pitch Report & Stats In Hindi
- आज का इतिहास 2 जनवरी | Today's History 2 January In Hindi
- 1 जनवरी 2024 आज का करेंट अफेयर्स | 1 January 2024 Today Current Affairs In Hindi
- जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, राँची की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Jsca International Stadium Complex, Ranchi Today Match Pitch Report & Stats In Hindi
- शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Shaheed Veer Narayan Singh Stadium, Raipur Today Match Pitch Report & Stats In Hindi