Search Suggest

1 जनवरी 2024 आज का करेंट अफेयर्स | 1 January 2024 Today Current Affairs In Hindi

1 January 2024 Today Current Affairs In Hindi For UPSC, Bank, Railways, SSC, PET, Constable, Army & PCS | PIB, The Hindu, Indian Express, Mint, AIR

आज नए साल से मैं सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नई सीरीज लेकर आया हूं आज का करेंट अफेयर्स नाम से इसमें मैं आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए न्यूजपेपर और ऑनलाइन साइटों से (The Hindu, Dainik Bhaskar, PIB) आज की सभी ताजा खबरें जो आपको परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है उनको बताऊंगा। 

तो आप इस सीरीज से पूरे साल हमारे साथ जुड़े रहने के लिए नीचे लिंक मिलेगा उससे हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन कर लेना ताकि आपको रोज करेंट अफेयर्स मिल सके तो चलिए शुरू करते है। 

1 January 2024 current Affairs Today in Hindi dainik bhaskar, drishti IAS, the hindu, the Indian express, PIB
Current Affairs Today 1 January 2024 In Hindi UPSC, SSC, State PCS, Bank 

राम मंदिर की संरचना और जानकारी 

  • मंदिर परिसर 70.5 एकड़ में है, मंदिर में कुल 44 दरवाजे है जिनमे से 14 दरवाजों पर सोने की परत है बाकी लकड़ी के है। 
  • राम मंदिर के डिजाइनर आशीष सोमपुरा है जिनके अनुसार राम मंदिर को नागर शैली में बनाया गया है। 

मिशन गगनयान 

  • अंतरिक्ष में इंसान भेजने वाला चौथा देश बनेगा भारत इस मिशन के बाद।
  • भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO इस साल तीन ह्यूमन एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष में भेजेगी। 
  • इस मिशन में 9023 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। 
  • यह मिशन तीन दिनों का होगा जिसमें एस्टोनॉट 400 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर जायेंगे और वापस बंगाल की खाड़ी में लैंड करेंगे। 
  • हमसे पहले ये कारनामा अमेरिका, रूस और चीन कर चुके है।

बायोगैस से चलेंगी गाडियां 

  • इसके लिए गोबर और एग्रीकल्चर वेस्ट से फ्यूल बनाया जाएगा। 
  • इस साल मारुति सुजुकी बायोगैस से चलने वाले कार लॉन्च करेगी और साथ में टीवीएस और बजाज बायोगैस से चलने वाले 2 व्हीलर्स लॉन्च कर सकते है। 

मिशन NISAR 

  • Mission NISAR नासा और इसरो का जॉइंट आर्बिटरी स्पेस मिशन है। 
  • यह 2024 में लॉन्च होगा आस इसपर 12000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

मंगलयान 2 भारत लॉन्च करेगा मिशन 

  • इस साल इसरो मंगलयान दो मिशन लॉन्च करेगा यह एक और भी आर्बिटिरी होगा जिसका उद्देश्य मंगल ग्रह पर जीवन के बारे में पता लगाना है। 

अगर आपको यहां तक हमारा लेख पसंद आ रहा है तो आप रोज ऐसे ही करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

आज का सवाल? 

भारतीय वायुसेना के लोगो में कौनसा पंक्षी है? 

आप अपना जवाब ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम चैनल पर दे सकते है। 

आज का ज्ञान 

आपको जिस चीज से डर लगता है वो एक चीज आप रोजाना करें एक दिन आपका सारा डर खत्म हो जाएगा। 

जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप

  • समुद्र तट पर रहने वाले लोगो को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया। 
  • रूस और जापान के शहरों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

साल के पहले दिन ही स्टॉक मार्केट ऑल टाइम हाई 

  • सेंसेक्स 72561 पॉइंट्स 
  • निफ्टी 21834 पॉइंट्स

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें