Search Suggest

क्या IPL जैसा होगा BCCI का T10 जानें 6 पॉइंट्स में पूरी जानकारी

BCCI wants to bring T10 league to India like IPL.

  1. IPL की सफलता को देखते हुए BCCI ने क्रिकेट के नए फॉर्मेट टी10 की शुरुआत भारत में करने की योजना लगभग बना ली है। 
  2. इस बार बीसीसीआई इसे बुजुर्ग क्रिकेटर के लिए नही बल्कि निश्चित उम्र के क्रिकेटरों एक लिए आयोजित करवाएगा। 
  3. जय शाह इसके लिए काफी उत्साहित दिख रहें है और उनको स्पॉन्सर का साथ भी इस टियर 2 लीग के लिए मिलता दिख रहा है। 
  4. इस लीग में जूनियर स्तर के खिलाड़ियों और अंडर 19 खिलाड़ियों को ज्यादा मौका मिल सकता है ताकि लोग इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित हों। 
  5. लोगो की अटेंशन कम होती जा रही है इसलिए लोग छोटा फॉर्मेट देखना आने वाले समय में ज्यादा पसंद करेंगे इसलिए BCCI अभी से इसकी तैयारी कर रही है। 
T10 BCCI: Virat Kohli & Jay Shah
T10 BCCI: Virat Kohli & Jay Shah

अगर आप क्रिकेट की हर खबर सबसे पहले पाने चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का व्हाट्सएप चैनल

  • इस लीग की यदि शुरुआत होती है तो इसे आईपीएल के बाद सितंबर अक्टूबर में खेला जा सकता है। 
  • बाकी आपकी इसके बारे में क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें