प्रेमचंद बैरवा जीवन परिचय: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री | Biography of Rajasthan Deputy Chief Minister Premchand Bairwa in Hindi
Biography of Deputy Chief Minister of Rajasthan Premchand Bairwa: Age, Wife, Parents Name, Caste Religion & Net Worth In Hindi
प्रेमचंद बैरवा को हाल ही में राजस्थान का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान की दूदू विधानसभा सीट से 35743 वोटों से हराया था। बीजेपी का दलित चेहरा है राजस्थान में प्रेमचंद बैरवा इसलिए मिला डिप्टी सीएम बनने का मौका। पढ़ाई में राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी कर चुके है बैरवा। 31 अगस्त 1969 में श्रीनिवासपुरा में हुआ था जन्म 54 साल है वर्तमान उम्र। ABVP से की थी राजनीतिक जीवन की शुरुआत उसके बाद साल 2000 में दूदू वार्ड नंबर 15 से जिला पार्षद सदस्य बने। भारतीय जनता पार्टी में यह दलितों का मुख्य चेहरा है जिन्हे SC मोर्चा जयपुर भाजपा मंडल का महामंत्री बनाया गया है। प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ अभी तक एक भी आपराधिक मामला दर्ज नही है। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की वर्तमान में संपत्ति (Net Worth) ₹38861769 है। Premchand Bairwa Biography In Hindi
प्रेमचंद बैरवा की जीवनी | Premchand Bairwa Biography In Hindi
पूरा नाम (Full Name)
प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa)
जन्म तिथि और जन्म स्थान (Date Of Birth & Place)
31 अगस्त 1969 अजमेर राजस्थान
राजनीतिक पार्टी
भारतीय जनता पार्टी (BJP)
संपत्ति (Net Worth)
₹38861769
पढ़ाई (Education Qualification)
पीएचडी राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से
विधानसभा क्षेत्र
दूदू
वर्तमान पद
उप मुख्यमंत्री
यह भी पढ़े
मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।