मैच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने लेकिन चर्चा मैदान पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की हो रही है क्योंकि जब भारतीय टीम हार रही थी तो वो हाथ हिलाते हुए और हंसते हुए नजर आए है तो आइए जानते है इस वीडियो की सच्चाई??
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखते हुए पीएम श्री नरेंद्र मोदी |
कहानी शुरू से समझते है
मैच वर्ल्ड कप फाइनल
आमने सामने टीमें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया
भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने 47 रनों की और विराट कोहली ने 54 केएल राहुल ने 66 रनो की पारी खेलकर टीम को 240 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में ट्रेविस हेड ने 137 रन और मेरेनस लाबुषाणया ने 58 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
लेकिन पल पूरे देश के लिए भारी जब आया जब टीम इंडिया हार गई और कप्तान रोहित शर्मा बाहर जाते हुए रो दिए सारा देश उन्हे देखकर मायूस सा हो गया जानो सबकुछ सहम सा गया हो लेकिन
ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रही है पीएम नरेंद्र मोदी की जिसमें वो हाथ हिलाते और हंसते हुए नजर आ रहे है और कई लोग कैप्शन डाल रहें है की सारा देश जब रो रहा था जब एक हंस रहा था।
अब पहले तो आप ये वीडियो देखें उसके बाद हम इसकी सच्चाई जानेंगे।
जब देश रो रहा था तब कुछ लोग हंस रहे थे
— Bhanu Nand (@BhanuNand) November 19, 2023
भारत की जीत की दुआएं कर रहे थे लेकिन -
"एक पनौती करोड़ों की दुआओं पर भारी"
मैंने कैप्शन दे दिया अब आपकी बारी#Worlds2023 #INDvsAUS #Panauti#Panauti pic.twitter.com/aM9qvCE2Vm
देश को आज दोनो तस्वीरें देखनी चाहिए, रोहित शर्मा रो पड़े, देश रो पड़ा।
— Sandeep Singh (@ActivistSandeep) November 19, 2023
उसे शर्म नहीं आई, देश रो पड़ा
इसे जल्दी RT करो, मैं रोहित शर्मा को देख कर भावुक हो गया।#Panauti #INDvsAUS pic.twitter.com/bM1TCUYTv3
अब आपको बता दूं की ये वीडियो मैच के बीच का है ना की मैच खत्म हो जाने के बाद का लोग खमखा इस इस अफवा को फैला रहें है की हमारे पीएम हंस रहे थे।
लेकिन आपको बता दूं पीएम ने भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में हार के बाद कहा की "प्रिय टीम इंडिया,
विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया।
हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।"
क्रिकेट की सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें
क्रिकेट की खबरें और फैंटेसी टिप्स का टेलीग्राम चैनल
क्रिकेट की खबरें और फैंटेसी टिप्स का व्हाट्सएप चैनल