Search Suggest

IND vs AUS World Cup Final में जब भारत हार गया तो क्यों हस रहे थे पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो वायरल

When India lost in IND vs AUS World Cup Final, why was PM Narendra Modi laughing? Video viral

मैच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने लेकिन चर्चा मैदान पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की हो रही है क्योंकि जब भारतीय टीम हार रही थी तो वो हाथ हिलाते हुए और हंसते हुए नजर आए है तो आइए जानते है इस वीडियो की सच्चाई?? 

PM Shri Narendra Modi watching the World Cup final match of India vs Australia
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखते हुए पीएम श्री नरेंद्र मोदी 

कहानी शुरू से समझते है 

मैच वर्ल्ड कप फाइनल 

आमने सामने टीमें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया 

भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने 47 रनों की और विराट कोहली ने 54 केएल राहुल ने 66 रनो की पारी खेलकर टीम को 240 के स्कोर तक पहुंचाया। 

जवाब में ट्रेविस हेड ने 137 रन और मेरेनस लाबुषाणया ने 58 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। 

लेकिन पल पूरे देश के लिए भारी जब आया जब टीम इंडिया हार गई और कप्तान रोहित शर्मा बाहर जाते हुए रो दिए सारा देश उन्हे देखकर मायूस सा हो गया जानो सबकुछ सहम सा गया हो लेकिन 

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रही है पीएम नरेंद्र मोदी की जिसमें वो हाथ हिलाते और हंसते हुए नजर आ रहे है और कई लोग कैप्शन डाल रहें है की सारा देश जब रो रहा था जब एक हंस रहा था। 

अब पहले तो आप ये वीडियो देखें उसके बाद हम इसकी सच्चाई जानेंगे। 

अब आपको बता दूं की ये वीडियो मैच के बीच का है ना की मैच खत्म हो जाने के बाद का लोग खमखा इस इस अफवा को फैला रहें है की हमारे पीएम हंस रहे थे। 

लेकिन आपको बता दूं पीएम ने भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में हार के बाद कहा की "प्रिय टीम इंडिया,

विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया।

हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।"

क्रिकेट की सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें 

क्रिकेट की खबरें और फैंटेसी टिप्स का टेलीग्राम चैनल 

क्रिकेट की खबरें और फैंटेसी टिप्स का व्हाट्सएप चैनल 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें