Search Suggest

किशनगढ़बास: कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हुई सिमरत कौर किशनगढ़बास से चुनाव लड़ेंगी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: किशनगढ़बास से दीपचंद खैरिया को टिकट मिलने के बाद सिमरत कौर कांग्रेस को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हो गई है।

सिमरत कौर किशनगढ़ बास (Simrat Kaur KishangarhBas)
राजस्थान विधानसभा चुनाव किशनगढ़ बास से सिमरत कौर ने की बगावत ज्वाइन की बसपा

अब राजस्थान चुनाव की सभी खबरें आपके WhatsApp पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और Follow करें। 

राजस्थान विधानसभा चुनाव का WhatsApp चैनल

बुधवार को किशनगढ़ बास बाईपास पर सिमरत कौर के समर्थक उनके कार्यालय पर इकट्ठा हुए और उन्होंने चुनाव लडने की घोषणा की। 

राजस्थान में इनके अलावा कई विधायकों का भी टिकट कटा है कांग्रेस में पूरी तरह से हलचल मची हुई है बाबू लाल बैरवा और जौहरी लाल मीणा का टिकट भी अबतक कट चुका है राजस्थान चुनाव की सभी खबरें सबसे पहले जानने के लिए हमारा WhatsApp Channel को फॉलो करें लिंक ऊपर है। 

पूर्व गृहमंत्री संपतराम की है पुत्रवधु

सिमरत कौर पूर्व गृहमंत्री संपतराम की पुत्रवधु है और कांग्रेस ने उनका टिकट काटा है तो इससे पार्टी की मंशा साफ पता चलती है की पार्टी इस बार नए चेहरे लाकर चुनाव लड़वाना चाहती है। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें