Sportsshots.in राजस्थान की खबरें 

Search Suggest

Dream11 Prediction Tricks: एक करोड़ जीतने वाले लोग कैसे बनाते है अपनी टीम जान लें ये तरीका

Dream11 App से अपनी Cricket Team बनाकर के 1 करोड़ कैसे जीते

भारत जैसे देश जहां क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है जहां फैंस क्रिकेट के लिए एक दूसरे पर हाथापाई पर आ जाते है वहां क्रिकेट के अपने ज्ञान से पैसा कमाने का तरीका है Dream11 जहां आप होने वाले मैचों के लिए अपनी एक 11 खिलाड़ियों की टीम चुनते है और अगर आपके खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते है तो आपको पैसे मिलते है। 

लेकिन आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की आखिरी ड्रीम इलेवन से एक करोड़ या उससे भी ज्यादा पैसा बनाने वाले लोग आखिर ऐसा क्या करते है और अपनी टीम कैसे बनाते है उनके पास कौनसी ट्रिक है जिससे वो कई बार लाखो रुपए जीत जाते है तो ये जानने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा। 

Dream11 Fantasy cricket prediction tricks
Dream11 Fantasy Team Prediction करने की Tricks 

सबसे पहले जाने पिच रिपोर्ट 

अगर आप आईपीएल या क्रिकेट वर्ल्ड कप या क्रिकेट मैच की Fantasy Team बना रहे है तो आपको सबसे पहले वो मैच किस स्टेडियम में होने वाला है उसकी पिच रिपोर्ट जाननी चाहिए की पिच से बल्लेबाजी को मदद मिलती है या गेंदबाजी को उसके बाद स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है या तेज गेंदबाजों को उसके बाद शुरुआत में किसे मदद मिलती है और बीच में किसे और अंत में किसे पहली पारी में किसे मदद मिलती है और दूसरी पारी में किसे। 

उसके बाद जानें प्लेइंग इलेवन 

अब आपको प्लेइंग इलेवन जानी होगी कौन-कौन से खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में खेल रहे हैं आप एक भी खिलाड़ी ऐसा ना रखें जो प्लेइंग इलेवन में ना खेल रहा हो लाइन आप आने के बाद आप सभी अच्छे खिलाड़ी चुने। 

उसके बाद जानें प्लेयर्स stats 

अब जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में खेल रहे हैं उनके सभी के प्लेयर stats आप जाने उनके करंट फार्म जानें साथ में जिस टीम से मैच है उसके सामने उसके हेड टू हेड आंकड़े जान लें। उसके बाद बल्लेबाजों के सामने वाली टीम के बॉलर्स के साथ हेड टू हेड रिकॉर्ड जानें और जो खिलाड़ी आपको इस प्रोसेस में अच्छे लगे उन्हे आप अपनी टीम में रखें।

उसके बाद जानें मौसम और उसका प्रभाव 

अब आप उसे स्टेडियम का मौसम जाने की मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा नमी रहेगी धूप बादल क्या रहेंगे उससे आपको गेंद की टर्न का पता चलता है यदि नमी रहती है तो बल्लेबाजी को मदद मिलती है। 

उसके बाद जानें हेड टू हेड 

हेड टू हेड रिकॉर्ड से आपको अच्छे से समझ आ जायेगा की कौनसा खिलाड़ी धमाल मचा सकता है उससे आपको अपना कप्तान और उपकप्तान चुनने में आसानी होगी।

अगर आप यह सब रिसर्च एक ही जगह करना चाहते हैं तो नीचे ऊपर हमने हमारे टेलीग्राम चैनल का लिंक दिया है जहां पर आपको हमारी रिसर्च मैच से पहले मिल जायेगी साथ में कप्तान उपकप्तान किसे बनाना है ये भी आपको पता चल जायेगा तो उसे ज्वाइन कर लें। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें