Sportsshots.in राजस्थान की खबरें 

Search Suggest

IND vs PAK Video: हार्दिक पंड्या ने किया बीच मैच में मंत्र फूंककर जादू क्या हो जायेंगे वर्ल्ड कप से बैन

 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला चल ही रहा था जिसमें हार्दिक पंड्या ने इमाम उल हक को आउट करने से पहले गेंद से क्या कहा? क्या वो कोई मंत्र था? या हार्दिक पंड्या सिख गए है जादू टोना तो आइए जानते है क्या इसकी वजह से हार्दिक World Cup से बैन हो सकते है? 

हार्दिक पंड्या भारत बनाम पाकिस्तान मैच में गेंद पर कुछ करते हुए
IND vs PAK World Cup 2023 Hardik Pandya 
बात है भारत बनाम पाकिस्तान मैच के 13वें ओवर की जिसमें हार्दिक पंड्या की दूसरी गेंद पर इमाम उल हक ने शानदार चौका लगाया और उसके बाद हार्दिक पंड्या ने अगली ही गेंद पर गेंद से कुछ कहा और उसके बाद तीसरी गेंद पर इमाम उल हक अपना विकेट गंवा बैठे। 

आप नीचे वीडियो में देख सकते है कैसे हार्दिक ने गेंद पर कुछ मंत्र फूंका और अपना रनअप शुरू किया और इमाम अपना विकेट केएल राहुल को थमा बैठे।

अब जानते क्या हार्दिक पंड्या इसकी वजह से आने वाले मैचों से बाहर हो सकते है? 

नही, आईसीसी के नियम के अनुसार गेंद से फिजिकल छेड़छाड़ करने पर बैन लगाया जाता है अगर गेंद को खुरदरा बनाया जाए या गेंद पर पसीना या थूक लगाया जाए तो खिलाड़ी की बैन किया जा सकता है लेकिन इसके लिए हार्दिक को बैन नही किया जा सकता। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें