Sportsshots.in राजस्थान की खबरें 

Search Suggest

Vignesh Puthur Biography & IPL Auction Price In Hindi | विग्नेश पुथुर की जीवनी, आईपीएल 2025 ऑक्शन प्राइस

Vignesh Puthur Biography, IPL Auction 2025 Salary, Caste, Religion, Net Worth, Girlfriend, Wife & Parents Name In Hindi

विग्नेश पुथुर आईपीएल 2025 के युवा चेहरों में से एक है जिन्होंने अपने पहले ही मैच में सभी को फैन कर लिया है।

विग्नेश ने अपने आईपीएल के डेब्यू मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया बल्लेबाज थे ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुडा। 

क्रिकेटर विग्नेश पुथुर का जीवन परिचय
Cricketer. Vignesh Puthur Biography In Hindi 

कौन है विग्नेश पुथुर? | Who Is Vignesh Puthur 

विग्नेश पुथुर एक बाएं हाथ के स्पिन चाइनामैन गेंदबाज है जो केरल के मल्लापुरम के रहने वाले है इनके पिताजी का नाम सुनील कुमार है जो एक रिक्शा चालक है और माता का नाम केपी बिंदु है जो गृहणी है। 

Vignesh Puthur Biography In Hindi | विग्नेश पुथुर का जीवन परिचय 

विग्नेश पुथुर का जन्म 2 मार्च 2001 को केरल के मल्लापुरम में हुआ।

इन्होंने त्रिशूर के सैंट थॉमस कॉलेज से कला में मास्टर ऑफ आर्ट (M.A.) की पढ़ाई की है। 

पूरा नाम (Full Name) विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur)
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 2 मार्च 2001 (केरल मल्लापुरम)
माता पिता का नाम (Parents Name) सुनील सिंह (पिताजी)
केपी बिंदु (माताजी)
संपत्ति (Net Worth) ₹1 करोड़ लगभग
पत्नी या महिलामित्र (Wife & Girlfriend Name) नहीं 
जाति और धर्म (Caste & Religion) हिन्दू
आईपीएल 2025 प्राइस ₹30 लाख

विग्नेश के सफल क्रिकेटर बनने की कहानी 

विग्नेश ने 11 साल के होते ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया उसके बाद वे क्रिकेट खेलने के लिए मल्लापुरम से त्रिशूर गए वहीं पर सैंट थॉमस कॉलेज में खेलते हुए उन्हें प्रसिद्धि मिली। 

पहले ये मध्यम तेज गेंदबाजी किया करते थे लेकिन बाद में मोहम्मद शमी से मिले और उन्होंने उन्हें स्पिन की सलाह दी उसके बाद वे चाइनामैन गेंदबाज बन गए। 

इन्होंने उसके बाद केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन में एलेप्पी रिपल्स के लिए 3 विकेट लिए उसके बाद इनपर मुंबई इंडियंस के स्काउट की नजर पड़ गई और उन्हें ट्रायल के लिए बुला लिया। 

उसके बाद मुंबई इंडियंस स्टाफ ने उन्हें साउथ अफ्रीका (SA T20) के लिए MI केपटाउन के नेट बॉलर के रूप में भेज दिया।

Vignesh Puthur IPL Auction 2025 Price & Team In Hindi 

विग्नेश पुथुर की खास बात यह है कि उन्होंने अभी तक केरल के लिए घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला है और वे आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के साथ ₹30 लाख में बिके है।

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें