कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 के एपिसोड 45 में यह सवाल हॉट सीट पर आने के लिए अमिताभ बच्चन ने ऑडियंस से पूंछा था।
(A) गायन
(B) खाना बनाना
(C) युद्ध
(D) खगोलशास्त्र
इसका जवाब है (A) गायन
तानसेन राजा अकबर के दरबार के नवरत्नों में से एक थे जो प्रसिद्ध गायक कलाकार से और संगीत वादन में उनका कोई मुकाबला नहीं था।
यह भी पढ़ें
- केबीसी 16 एपिसोड 45 के सभी प्रश्न और उनके उत्तर 11 अक्टूबर 2024 | KBC 16 Episode 45 Questions & Answers In Hindi
- KBC 16: इनमें से कौन से व्यक्ति 1971 का लोकसभा चुनाव, उस समय बॉम्बे उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से लड़े थे?
- KBC 16: एक कहानी के अनुसार इनमें से किसके रेजिमेंटल केंद्र का नाम इस तथ्य पर पड़ा है की रानी ने उस जगह को रहने के लिए चुना था?