यह सवाल राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा 22 अक्टूबर 2024 की पहली पारी (1st Shift) में पूंछा गया था और इसका सवाल नंबर 13 था।
इसके पांच ऑप्शन इस प्रकार हैं-
(A) तद्भव
(B) उपसर्ग
(C) कृदंत
(D) तद्धित प्रत्यय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर:- (C) कृदंत
ऐसे प्रत्यय जो क्रिया या धातु के अंत में लगते है उन्हें कृत या कृदंत प्रत्यय कहते है।
राजस्थान सीईटी के सभी प्रश्नों के उत्तरों के साथ साथ राजस्थान के हर पेपर की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारा चैनल नीचे दिए गए लिंक से जरूर ज्वाइन करें।
राजस्थान सीईटी और राजस्थान की सरकारी नौकरी की खबरों का व्हाट्सएप चैनल
राजस्थान सीईटी और राजस्थान की सरकारी नौकरी की खबरों का टेलीग्राम चैनल
यह भी पढ़ें
- CET: अनेकार्थी शब्द 'पतंग' का निम्नलिखित में से अर्थ नहीं है?
- भारत की 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव कितने चरणों में पूर्ण हुए?
- निम्नलिखित में से कौनसी टीम संतोष ट्रॉफी (2023-24) की चैंपियन बनी?
- भारत जापान 5वां संस्करण संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्मा गार्जियन' भारत के किस राज्य में शुरू हुआ?
- विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2024 कहां आयोजित किया गया?