कांग्रेस ने उप चुनाव 2024 के लिए सलूंबर से बीजेपी महिला प्रत्याशी शांता देवी के सामने रेशमा मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
पिछली बार इस सीट से कांग्रेस ने रघुवीर मीणा को टिकट दिया था लेकिन उनकी हार हुई थी और 2018 के चुनाव में इन्होंने बागी होकर रघुवीर मीणा को चुनाव हरवाया था।
रेशमा मीणा सलूंबर (Reshma Meena Salumber) |
रेशमा मीणा की जीवनी | Reshma Meena Biography
पूरा नाम (Full Name):- रेशमा मीणा (Reshma Meena)
उम्र (Age):- 54 वर्ष
शिक्षा (Education Qualification):- पोस्ट ग्रेजुएट (डबल एमए) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से
पति का नाम (Wife Name):- सुंदरलाल मीणा
स्वयं का व्यवसाय (Profession):- कृषि (Agriculture)
जीवनसाथी का व्यवसाय:- सरकारी नौकरी (Govt. Jobs)
संपत्ति (Net Worth):- ₹58 लाख
राजस्थान की सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें।
राजस्थान की खबरों का व्हाट्सएप चैनल
रेशमा मीणा का राजनीतिक जीवन
रेशमा सराड़ा पंचायत समिति से दो बार प्रधान रह चुकी है और 2018 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा था।
वर्तमान में उदयपुर देहात कांग्रेस की जिला सचिव है
यह भी पढ़ें
- कौन है अमित ओला जिन्हें कांग्रेस ने बनाया है झुंझुनूं से उप चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशी | Biography of Amit Ola, BJP candidate from Jhunjhunu in Hindi Rajasthan Assembly Elections
- कृष्णकुमार कुन्नथ "केके" कौन है जिनकी याद में Google ने बनाया है Doodle
- चित्रशाला कला-वीथी निम्नलिखित में से किस स्थान में स्थित है?
- पावर पांइट प्रस्तुतीकरण में एक डिजाइन जो लेआउट को नियंत्रित और स्लाइडों के लिए फोरमैंटिग करता है, को कहते हैं?
- नमस्ते' योजना निम्नलिखित समूहों में से किन कर्मियों से संबंधित है?