भारतीय स्टार एथलीट गोल्डन बॉय नीरज चौपड़ा टोक्यो ओलंपिक के जैसे इस बार गोल्ड मेडल नही जीत पाए इसके पीछे कई वजह रही तो आइए जानते है एनालिसिस करके की क्यों इस बार वह पाकिस्तान के नदीम से पीछे रह गए।
नीरज चौपड़ा और पाकिस्तान नदीम ओलंपिक 2024 पेरिस में |
ओलंपिक में जेवलिन थ्रो के फाइनल में 6 रॉ होती है यानी आप 6 बार भाला फेंक सकते है तो नीरज के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था की वे फाइनल में पूरी एनर्जी के साथ नही खेल पा रहें है इसका कारण था।
उनका पहला थ्रो जिसमें उन्होंने फाउल कर दिया नदीम ने भी पहला थ्रो फाउल किया लेकिन दूसरा ही थ्रो नदीम ने 92.97 मीटर का फेंक दिया जिससे नीरज पर दबाव आ गया क्योंकि उन्होंने कभी भी 90 मीटर से ऊपर भाला नही फेंका था।
पहले थ्रो के बाद झल्लाए नजर आए नीरज ने दूसरे थ्रो में 89.45 मीटर का भाला फेंका और दर्शकों की तरफ हाथ हिलाया लेकिन नदीम के भाले की दूरी उनके मन में चल रही थी।
उसके बाद बाकी के चार राउंड में नीरज ने फाउल किया और नदीम ने एक बार और 91 मीटर से ज्यादा का भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
नीरज का 90 मीटर से ज्यादा भाला ना फेंकना और दबाव में आ जाना उनकी और गोल्ड के बीच में आया।
ऐसे ही अगर आपको खेलों में रुचि है तो नीचे हमारे चैनल का लिंक है जिससे आप हमारा चैनल जरूर ज्वाइन कर सकते है।
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का टेलीग्राम चैनल |
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का व्हाट्सएप चैनल |
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का यूट्यूब चैनल |
यह भी पढ़ें
- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 इतिहास, महत्व, निबंध, शुभकामनाएं, भाषण और थीम | Independence Day Of India 15 August 2024 History, Significance, Essay, Wishes, Speech & Theme In Hindi
- भारत के दिनेश कार्तिक बने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के ब्रांड एंबेसडर जानें क्या क्या लाभ मिलेंगे और क्या होंगे नुकसान
- ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Green Park Stadium Kanpur Today Match Pitch Report & Stats In Hindi
- आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, श्री लंका की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | R Premadasa Stadium Colombo, Sri Lanka Today Match Pitch Report & Stats In Hindi
- IND vs SL 3rd ODI Dream11 Prediction: रोहित शर्मा फॉर्म में लेकिन पिच थोड़ी अलग इसी कारण इन बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर रहेंगी सबकी नजरें फैंटेसी टीम में करें शामिल