Search Suggest

नीरज चौपड़ा इस बार गोल्ड क्यों नही ला पाए कहां रही कमी जानें पूरा एनालिसिस

भारतीय स्टार एथलीट गोल्डन बॉय नीरज चौपड़ा टोक्यो ओलंपिक के जैसे इस बार गोल्ड मेडल नही जीत पाए इसके पीछे कई वजह रही तो आइए जानते है एनालिसिस करके की क्यों इस बार वह पाकिस्तान के नदीम से पीछे रह गए। 

नीरज चौपड़ा और पाकिस्तान नदीम ओलंपिक 2024 पेरिस में
नीरज चौपड़ा और पाकिस्तान नदीम ओलंपिक 2024 पेरिस में

ओलंपिक में जेवलिन थ्रो के फाइनल में 6 रॉ होती है यानी आप 6 बार भाला फेंक सकते है तो नीरज के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था की वे फाइनल में पूरी एनर्जी के साथ नही खेल पा रहें है इसका कारण था। 

उनका पहला थ्रो जिसमें उन्होंने फाउल कर दिया नदीम ने भी पहला थ्रो फाउल किया लेकिन दूसरा ही थ्रो नदीम ने 92.97 मीटर का फेंक दिया जिससे नीरज पर दबाव आ गया क्योंकि उन्होंने कभी भी 90 मीटर से ऊपर भाला नही फेंका था। 

पहले थ्रो के बाद झल्लाए नजर आए नीरज ने दूसरे थ्रो में 89.45 मीटर का भाला फेंका और दर्शकों की तरफ हाथ हिलाया लेकिन नदीम के भाले की दूरी उनके मन में चल रही थी। 

उसके बाद बाकी के चार राउंड में नीरज ने फाउल किया और नदीम ने एक बार और 91 मीटर से ज्यादा का भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

नीरज का 90 मीटर से ज्यादा भाला ना फेंकना और दबाव में आ जाना उनकी और गोल्ड के बीच में आया। 

ऐसे ही अगर आपको खेलों में रुचि है तो नीचे हमारे चैनल का लिंक है जिससे आप हमारा चैनल जरूर ज्वाइन कर सकते है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें