जेबीकेएसएस के केंद्रीय सचिव अंगद नायक की गुरुवार रात को एक्सीडेंट में मौत हो गई जिसे उनके परिजन और JBKSS एक सुनियोजित हत्या बता रहें है।
![]() |
अंगद नायक के निधन के बाद बहु बाज़ार चौक का नाम अंगद नायक चौक हुआ |
मामले के बाद अंगद नायक की मां ने दर्ज करवाई प्राथमिकी
मामले के बाद अंगद नायक की माता जी ने टाटीसिल्वे थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है प्राथमिकी में उन्होंने अंगद की मौत को एक सुनियोजित हत्या बताया है।
बहुबाजार चौक जाम करने के बाद परिजनों ने रखी थी पांच मांगे
गुरुवार को घटना घटित हुई उसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने बहुबाज़ार चौक पर जाम लगाया और पांच सूत्री मांग प्रशासन के सामने रखी जिन्हे प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक पूरा करने की बात कही थी।
बहु बाज़ार चौक का नाम होगा अंगद नायक चौक
प्रशासन के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगो ने यह भी एक मांग रखी थी की बहु बाज़ार चौक का नाम बदलकर अंगद नायक चौक रखा जाएगा।
इसके बाद जैसे ही अंगद नायक का अंतिम संस्कार हुआ JBKSS केंद्रीय सदस्य सुमित कुमार महतो के नेतृत्व में बहु बाज़ार चौक पर अंगद नायक चौक का बोर्ड लगा दिया गया।
यह भी पढ़ें
- भारत रत्न पुरस्कार विजेता सूची (1954 से 2024 तक) | Bharat Ratna Award Winner's List PDF In Hindi
- हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न: जानें कौन है एम एस स्वामीनाथन और इनका संपूर्ण जीवन परिचय
- मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का तरीका और इसका इतिहास
- ध्वजारोहण और ध्वज फहराना में फर्क: जानें क्यों 26 जनवरी को झंडा फहराया जाता है और 15 अगस्त को झंडा रोहण किया जाता है?
- चंपई सोरेन का जीवन परिचय | Champai Soren Biography In Hindi