Search Suggest

JBKSS के केंद्रीय सचिव छात्र नेता अंगद नायक की मौत: शव के साथ परिजनों ने किया बहुबाजार चौक जाम

जेबीकेएसएस के केंद्रीय सचिव अंगद नायक की गुरुवार रात को एक्सीडेंट में मौत हो गई जिसे उनके परिजन और JBKSS एक सुनियोजित हत्या बता रहें है। 

अंगद नायक (Angad Nayak)
अंगद नायक के निधन के बाद बहु बाज़ार चौक का नाम अंगद नायक चौक हुआ

मामले के बाद अंगद नायक की मां ने दर्ज करवाई प्राथमिकी 

मामले के बाद अंगद नायक की माता जी ने टाटीसिल्वे थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है प्राथमिकी में उन्होंने अंगद की मौत को एक सुनियोजित हत्या बताया है। 

बहुबाजार चौक जाम करने के बाद परिजनों ने रखी थी पांच मांगे 

गुरुवार को घटना घटित हुई उसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने बहुबाज़ार चौक पर जाम लगाया और पांच सूत्री मांग प्रशासन के सामने रखी जिन्हे प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक पूरा करने की बात कही थी। 

बहु बाज़ार चौक का नाम होगा अंगद नायक चौक 

प्रशासन के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगो ने यह भी एक मांग रखी थी की बहु बाज़ार चौक का नाम बदलकर अंगद नायक चौक रखा जाएगा। 

इसके बाद जैसे ही अंगद नायक का अंतिम संस्कार हुआ JBKSS केंद्रीय सदस्य सुमित कुमार महतो के नेतृत्व में बहु बाज़ार चौक पर अंगद नायक चौक का बोर्ड लगा दिया गया। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें