PKL 10 Jaipur Pink Panthers Vs Puneri Paltan Dream11 Fantasy Team Prediction Tips In Hindi: प्रो कबड्डी सीजन 10 में आज शनिवार 13 जनवरी 2024 को जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पुनेरी पलटन के बीच मैच रात 8 बजे सवाई मानसिंह (SMS) इंडोर स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा।
यह एक बड़ा मुकाबला होने वाला है टेबल टॉपर इसमें भिड़ने वाली है टेबल में अबतक टॉप पर पुनेरी पलटन 11 में से 10 मैच जीतकर 51 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है वहीं जयपुर की टीम 11 में से 7 मैच जीतकर 43 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है।
पिछला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस से वहीं पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स से जीता था।
PKL 10 2024: Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan Today Match Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi |
सबसे पहले जानते है Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan के Head To Head आंकड़े
जयपुर पिंक पैंथर्स का पलड़ा प्रो कबड्डी में पुनेरी पलटन के खिलाफ थोड़ा भारी है क्योंकि दोनो टीमों के बीच अभी तक 22 मैच खेले गए है उनमें से 11 मैच जयपुर ने वहीं 9 मैच पुणे ने अपने नाम किए है और 2 मैच टाई रहे है।
अब जानते है जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पुनेरी पलटन की Playing 7
Jaipur Pink Panthers Playing 7: अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, रेजा बीमाघेरी, वी अजीत, भवानी राजपूत, साहुल कुमार और अंकुश।
Puneri Paltan Playing 7: असलम मुस्तफा, अभिषेक, संकेत संवत, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, गौरव खत्री और मोहम्मदरेज़ा।
JAI के Pro Kabaddi में पिछले मैच के आंकड़े
पिछले मैच में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ अर्जुन देशवाल ने 14, सुनील कुमार 1, रेजा मीबाघेरी ने 5, वी अजीत 3, भवानी राजपूत 2, साहुल कुमार 2 और अंकुश ने 3 पॉइंट्स लिए।
PUN के Pro Kabaddi में पिछले मैच के आंकड़े
पिछले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ असलम मुस्तफा ने 10 पॉइंट, अभिषेक नदरजन 3, संकेत संवत 2, पंकज मोहिते 3, मोहित गोयत 3, गौरव खत्री 6 और Mohammadreza ने 5 पॉइंट्स लिए।
अब जानते है JAI vs PUN के आज के मैच की ड्रीम इलेवन भविष्यवाणी (Dream11 Fantasy Team Prediction)
अगर आप कबड्डी के हर मैच से पहले उसके फैंटेसी टिप्स के साथ उसकी सभी खबरें सबसे पहले पाना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा WhatsApp Channel जरूर ज्वाइन करें।
कबड्डी की खबरों का व्हाट्सएप चैनल
आप अपनी ड्रीम टीम ने अर्जुन देशवाल, असलम मुस्तफा, गौरव खत्री Mohammadreza, भवानी राजपूत को रख सकते है बाकी ऊपर लिंक है ज्वाइन कर लो। जुड़े रहो हमारी सीरीज प्रो कबड्डी सीजन 10 के साथ धन्यवाद।