तो कैसे तो दोस्तो? आइए जानते है सभी अखबारों और ऑनलाइन दुनिया से आज का करेंट अफेयर्स जो आपको आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
7 January 2024 Today Current Affairs In Hindi |
भूटान में चीन जमा रहा अपने कदम
- अमेरिका की मैक्सार टेक्नोलॉजी ने भूटान के बेयुल खेनपाजोंग इलाके की तस्वीरे सांझा की है जिसमें पिछले तीन सालों में हुए इस इलाके में चीन के द्वारा हुए कंस्ट्रक्शन को दिखाया गया है।
- यह बेयुल खेनपाजोंग इलाका भूटान के शाही परिवार से जुड़ा है जिसपर चीन ने इमारतें और सड़के बनाई है।
पाकिस्तान की खैबर पख्तून प्रोविंस सीट से पहली बार किसी हिंदू महिला को मिला टिकट
- डॉ. सवीरा को बिलावल भुट्टो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने यहां से टिकट दिया है।
- सविरा को पीएम नरेंद्र मोदी बताई लीडर बहुत पसंद है।
- सवीरा डॉक्टर है और उनके पिताजी ओमप्रकाश भी पाकिस्तान में डॉक्टर है।
सोलर मिशन आदित्य - L1 लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंचा
- यह मिशन 126 दिन का सफर तय करके पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर पहुंच गया है।
- आदित्य-L1 अब अपने 7 पेलोड की मदद से 5 साल तक सूरज की अध्ययन करेगा।
फाइनेंशियल ईयर 2024 में 7.3% की दर से बढ़ सकती है भारत की इकोनॉमी
- भारत की इकोनॉमी 31 मार्च को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर में 7.3% की दर से बढ़ सकती है।
- इसकी जानकारी नेशनल स्टेटिस्टिक्स ऑफिस (NSO) ने एडवांस एस्टीमेट रिपोर्ट जारी करके दी है।
अरब सागर में सोमालिया तट से हाईजैक हुआ भारतीय जहाज सुरक्षित
- भारतीय नौसेना ने जहाज को वापस लाने के लिए जो ऑपरेशन चलाया वह 5 जनवरी को पूरा हुआ इसमें 15 भारतीयों समेत 21 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित वापस निकाला गया है।
- 4 जनवरी को 5 से 6 समुद्री लुटेरों ने किया था जहाज को हाईजैक बाद में इसे छुड़ाने के लिए भारतीय नौसेना ने वॉरशिप INS चेन्नई और मैरिटाइम पैट्रोलिंग एयरक्राफ्ट P8I को रवाना किया गया था।
भारत बनाम अफगानिस्तान की टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी हुआ
- भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी उसके मैच 11,14 और 17 जनवरी 2024 को खेले जाएंगे।
- यह मैच मोहाली, इंदौर और बेंगलुरु में शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
ब्राज़ील के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार रहे मारियो ज़गालो का 92 साल की उम्र में निधन
- 6 जनवरी 2024 को इनका निधन हुआ।
- जागालो पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्व कप जीता था
सिमिलिपाल काई चटनी को जीआई टैग
- हाल ही में, ओडिशा के मयूरभंज जिले (ओडिशा) के आदिवासी लोगों द्वारा लाल बुनकर चींटियों से बनाई गई सिमिलिपाल काई चटनी को भौगोलिक पहचान टैग प्राप्त हुआ।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो आपको बता दूं की मैं हर रोज आपके लिए आज का करेंट अफेयर्स नाम की सीरीज लाता हूं जिसका हर एपिसोड सुबह 4 बजे आता है।
आप इस सीरीज से जुड़े रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें।