Search Suggest

चाकसू से विधायक रामावतार बैरवा का जीवन परिचय | Ramavtar Bairwa Chaksu Biography In Hindi

Complete biography of Ramavatar Bairwa, MLA from Chaksu assembly constituency of Jaipur district of Rajasthan in Contact Mobile Number, Age, Net Worth

जयपुर जिले के चाकसू विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रामावतार बैरवा ने कांग्रेस के वेदप्रकाश सोलंकी को 49380 वोटों से हरा दिया उनकी इस बड़ी जीत के पीछे कई कारण रहे हम सभी पहलुओं को इस लेक में जानेंगे। 

रामावतार बैरवा
Ramavtar Bairwa Chaksu MLA 

रामावतार बैरवा जीवनी | Ramavtar Bairwa Chaksu MLA Profile 

रामावतार बैरवा एक साधारण किसान परिवार से आते थे लेकिन वर्तमान में वे एक भाजपा के राजनीतिज्ञ है। इससे पहले वे नगर पालिका चाकसू से पार्षद भी रहें है लेकिन साल 2018 का चुनाव को यहां से हार गए थे। 

इन्होंने साल 2017-18 अपनी इनकम 2,96,650 रुपए दिखाई थी। 

आप उनकी प्रोफाइल नीचे देख सके है 

विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) जयपुर जिले का चाकसू विधानसभा क्षेत्र
पार्टी का नाम (Name Of Party) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
कितने वोटो से जीते 49380 वोट से
उम्र (Age) 42 वर्ष (2023)
शिक्षा (Education Qualification) 12वीं
पिता का नाम (father's name) घासीराम
संपत्ति (Net Worth) 68 लाख रुपए
स्कूली शिक्षा 10वीं राजस्थान ओपन स्कूल जयपुर 2017
क्रिमिनल केस एक भी नही

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें