Search Suggest

Skrau Recruitment 2023: राजस्थान स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में 130 पदों पर भर्ती जल्दी करें आवेदन

SKRAU RECRUITMENT 2023 Recruitment Notification PDF Download In Hindi

राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले में स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU) में 130 पदों पर नॉन-टीचिंग और सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS) के लिए वेकेंसी (Vaccancy) निकली है। 

सभी अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) raubikaner.org पर जाकर आवेदन कर सकते है। बाकी की पूरी जानकारी के लिए आप लेख को पूरा जरूर पढ़ें। 

Swami Keshwanand Rajasthan Krishi University Bikaner Recruitment 2023
स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर भर्ती 2023

राजस्थान की सरकारी योजनाओं और नौकरियों की खबरें सबसे पहले अब आपके WhatsApp पर नीचे दिए गए लिंक से हमें Follow करें। 

राजस्थान राज्य की सरकारी नौकरियों की खबरों का WhatsApp Channel

SKRAU भर्ती 2023 की डिटेल

पद नॉन टीचिंग (Non Teaching)
कितनी पोस्ट है130
आवेदन शुरू दिनांक3 अक्टूबर 2023
अंतिम तिथि (Last Date)6 नवंबर 2023
फीस (Fees)₹800 से लेकर 1500 तक

SKRAU RECRUITMENT 2023  वेकेंसी Details 

पद का नाम रिक्तियों को संख्या
उप कुलसचिव1
लेखाधिकारी 1
सहायक कुलसचिव2
सहायक अभियंता (सिविल)1
कोच1
तकनीकी सहायक/फॉर्म मैनेजर (से कृषि)23
प्रयोगशाला सहायक 12
कृषि पर्यवेक्षक4
लिपिक ग्रेड 233
आशु लिपिक ग्रेड 39
वाहन चालक2
प्रोग्राम सहायक (कंप्यूटर)7
प्रोग्राम सहायक (लैब टेक्नीशियन)7
जूनियर इंजीनियर (सिविल)1
SMS (एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड कम्युनिकेशन)5
SMS (एग्रोनॉमी)4
SMS (एनिमल प्रोडक्शन)5
SMS (हार्टिकल्चर)4
SMS प्लांट प्रोटेक्शन 5
SMS (होमसाइंस एक्सटेंशन एजुकेशन)3

SKRAU Bharti 2023 Age Limit (आयु सीमा) 

राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर स्वामी केशवानंद में नॉन टीचिंग और एसएमएस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र (Age Limit) 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए। 

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में नॉन टीचिंग और एसएमएस पदो के लिए सिलेक्ट होनी की प्रोसेस क्या है? 

  • सबसे पहले लगेगी लिखित परीक्षा
  • उसके बाद जिस ट्रेड में आपका फॉर्म है उसमें ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट होगा
  • उसके बाद आपका इंटरव्यू होगा
  • इंटरव्यू पास होने के बाद आपका डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा
  • फिर मेडिकल टेस्ट होगा उसके बाद आपको ज्वाइनिंग दी जाएगी

SKRAU Recruitment 2023: Online Form Apply करने के लिए Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • 10वीं 12वीं की मार्कशीट 
  • फोटो और हस्ताक्षर 
  • पद से संबंधित मार्कशीट, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट जो आपके पास हो
  • जाती और मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • बैंक खाता जानकारी पासबुक
  • आधार कार्ड 

How To Apply Online Form SKRAU Recruitment 2023 | स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://raubikaner.org/ पर जाएं। 
  • अब आपको होम पेज पर रिक्रूमेंट सेक्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें। 
  • अब आप SKRAU Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
  • अब आप अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके आपसे जो जानकारी मांगी जा रही है उसे सही सही भरें।
  • अब आप अपने डॉक्यूमेंट्स, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें। 
  • उसके बाद आपको अपनी कैटेगरी (GEN, OBC, SC, ST) के अनुसार फीस भरनी है। 
  • अब आप फॉर्म सबमिट कर दें और एक प्रिंट आउट अपने पास रखना ना भूलें जो आपको बाद में काम आएगा। 

SKRAU में ऑनलाइन आवेदन का Direct Link 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें