आज शाम 6.30 बजे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच महिला विश्वकप t 20 मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें कि न्यूजीलैंड के जीतने की संभावना काफी अधिक है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मैच की पिच रिपोर्ट तथा उन खिलाड़ियों की सूची देंगे जो आपके लिए किसी भी फैंटेसी ऐप में ट्रंप कार्ड सिद्ध हो सकते हैं सबसे पहले जानते है दोनों टीम की प्लेइंग 11 के बारे में।
New Zealand vs Bangladesh t20 world cup Pitch Report
सबसे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। इस पिच पर स्पिनर को विशेष मदद मिलती है और 50% से अधिक विकेट स्पिनर ही लेते है । बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम अक्सर मैच जीत जाती है। अत: दोनों टीम पहले बल्लेबाजी लेना पसंद करेंगी।
बांग्लादेश टीम प्लेइंग 11
मुर्शिदा खातून, शमीमा सुल्ताना (wk), निगार सुल्ताना (c), नाहिदा अख्तर, सोभना मोस्टरी, रुमाना अहमद, रितु मोनी, फहीमा खातून, सलमा खातून, शोरना अख्तर और मारुफा अख्तर।
न्यूजीलैंड टीम प्लेइंग 11
सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन (कप्तान), बर्नाडाइन बेज़ुइडेनहॉट (विकेटकीपर), अमेलिया केर, जॉर्जिया प्लिमर/ ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, हेले जेन्सेन, ली ताहुहु, जेस केर, एडेन कार्सन और फ्रान जोनास।
ऊपर दी गई टीम लाइनअप आपको पिछले मैच में खेल रही प्लेइंग 11 के आधार पर दी गई है। अत: आप इसके आधार पर भी अपनी टीम बना सकते हैं। इस मैच के लिए आपको टीम शाम को अपडेट कर दी जायेगी।
यह भी पढ़ें