ICC WOMEN'S T20 WORLD CUP 2023: India Women vs England Women Today Match St George's Park Stadium Pitch Report In Hindi महिला विश्व टी20 में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच शनिवार 18 फरवरी 2023 को शाम 7:30 पर शुरू होगा। आज हम इस लेख में इस मैच की पिच रिपोर्ट जानेंगे।
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका पिच रिपोर्ट आज के मैच की | St George's Park Stadium South Africa Pitch Report In Hindi |
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका में टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी साथ ने पहली पारी में तेज गेंदबाजों और दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को बढ़िया मदद भी यहां की पिच से मिलती है।
यहां की बाउंड्री काफी छोटी है साथ ही तेज आउटफील्ड वाला ढलान भी है जिससे गेंद बहुत जल्दी बाउंड्री तक जाती है जिसके कारण बल्लेबाजों का रन बनाना भी इस पिच पर आसन हो जाता है।
टी20 मैचों में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है बाकी हमें अपनी टीम पर पूरा गर्व है।