Search Suggest

Rajasthan School Holidays 2024: राजस्थान दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश जानें कब से कब तक कितने दिन रहेंगी 2024 में छुट्टियां

RBSE Rajasthan School Vacation For Dussehra, Deepawali & Winter Holidays 2023 Latest News In Hindi

RBSE, Rajasthan School News In Hindi, Rajasthan Winter Vacation News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों की शीतकालीन छुट्टियां (Winter Holiday's), दशहरे, दीपावली, गोवर्धन के अवकाश की लिस्ट जारी कर दी है जिसे आप नीचे देख सकते है। 

राजस्थान राज्य के सभी जिलों के विद्यार्थी इन्ही छुट्टियों का इंतजार हर साल करते है क्योंकि इस समय बच्चो की लगभग एक महीने की हॉलीडे आते है लेकिन अब बच्चों का इंतजार राजस्थान सरकार ने पूरा कर दिया है लिस्ट जारी करके। 

Rajasthan Board RBSE 2024 Sheetkalin Avkash, Dussehra & Deepawali Ki Chhuttiya Kab Se Kab Tak Rahengi
राजस्थान में सरकारी स्कूलों की शीतकालीन अवकाश, दशहरा और दीपावली 2024 की छुट्टियां कब से कब तक रहेंगी? 
अवकाश (Holiday) कब से कब तक (Date)
दशहरा (Dussehra) 10 अक्टूबर  2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक
दीपावली (Deepawali) 21 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024
शीतकालीन अवकाश (Winter Holiday's) 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश कब से कब तक है? 2024

इस बार शीतकालीन अवकाश राजस्थान में 10 दिन के रहेंगे उसमें 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुट्टियां आएंगी और बच्चे इसमें मौज मस्ती के साथ अपना काम जरूर निपटा लें।

अगर आप किसी भी राज्य या केंद्र की सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो आपको करेंट अफेयर्स, GK और इतिहास के लिए हमारे चैनल जरूर ज्वाइन करने चाहिए लिंक नीचे है।

राजस्थान बोर्ड सर्दियों की छुट्टी कब तक है 2024

सर्दियों की सरकारी स्कूलों में छुट्टियां इस बार 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक 7 दिन की रहेगी राजस्थान बोर्ड ने तारीखें जारी कर दी हैं। 

राजस्थान में दीपावली की छुट्टियां कब से कब तक है? 2024

इस बार दीपावाली की छुट्टियां 21 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक आएंगी ये छुट्टियां 14 दिन की रहेंगी जिसमें हमें दीपावली के साथ गोवर्धन पूजा और भाईदूज की छुट्टियां भी रहेंगी। 

राजस्थान में दशहरे की छुट्टियां कब से कब तक आएंगी 2024

इस बार दशहरा 12 तारीख का है और 13 तारीख का रविवार है तो उसके लिए 10 अक्टूबर से छुट्टियां आएंगी और दशहरे की छुट्टियां 4 दिन की रहेंगी। 

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में दीपावली की छुट्टियां कब से कब तक आएंगी 2024 

राजस्थान में सरकारी स्कूलों कॉलेजों की छुट्टी 21 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक रहेगी। 

राजस्थान में दीपावली की छुट्टियां जिलेवार 

अजमेर जालौर अनुपागढ़
अलवर झालावाड़ फलोदी
बांसवाड़ा झुंझनू शाहपुरा
बारां जोधपुर डीडवाना कुचामन
भरतपुर करौली सलूंबर 
बीकानेर कोटा दूदू
बाड़मेर नागौर सांचौर
भीलवाड़ा पाली कोटपुतली बहरोड़
बूंदी प्रतापगढ़ खैरथल
चित्तौड़गढ़ राजसमंद तिजारा
चूरू सवाई माधोपुर नीम का थाना
दौसा सीकर डीग
डूंगरपुर सिरोही गंगापुर सिटी 
धौलपुर श्रीगंगानगर बालोतरा
हनुमानगढ़  टोंक सुजानगढ़
जयपुर उदयपुर मालपुरा 
जैसलमेर ब्यावर कुचामन सिटी 

राजस्थान में सर्दियों और दीपावली की छुट्टियां कब पड़ेंगी 2024 

राजस्थान में दीवाली और सर्दियों की शीतकालीन छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है बाकी RBSE Board की Latest News के लिए आप हमारे चैनल को जरूर ज्वाइन करें। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें