Search Suggest

सचिन तेंदुलकर से ज्यादा शतक तो बना लिए लेकिन उनसे ज्यादा रन बनाने का सपना ही रह जायेगा जानें वनडे के टॉप रन स्कोरर

He has scored more centuries than Sachin Tendulkar but will only dream of scoring more runs than him. Know the top run scorer of ODI.

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आज वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक (49) का रिकॉर्ड तोड दिया है। विराट कोहली के आज न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर 50 शतको का आंकड़ा छू लिया है।

विराट कोहली ने यह इतिहास तो रच दिया लेकिन आपको बता दूं वनडे क्रिकेट में अभी तक विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी नही है उनसे आगे अभी कई खिलाड़ी है और सचिन तो अभी उनसे बहुत आगे है। 

आपको बता दूं इस लिस्ट में 5 खिलाड़ी तो भारत के ही है इसमें अहम नाम विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ दादा गांगुली भी है। 

विराट कोहली ने बनाएं वनडे में 50 शतक सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने बनाएं वनडे में 50 शतक सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

इस लेख में हम आपको बताएंगे वनडे क्रिकेट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी तो लेख को ध्यान से पढ़े और क्रिकेट की खबरों और फैंटेसी टिप्स के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें लिंक ऊपर है।

क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का टेलीग्राम चैनल
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का व्हाट्सएप चैनल

वनडे में टॉप स्कोरर खिलाड़ियों का नाम और उनके शतकों की संख्या 

खिलाड़ी का नामइनिंगरन शतक
सचिन तेंदुलकर 4521842649
कुमार संगकारा 3801423425
विराट कोहली2791379450
रिकी पोंटिंग 3651370430
सनथ जयसूर्या 4331343028
महेला जयवर्धने 4181265019
इंजमाम उल हक 3501173910
जैक्स कैलिस 3141157917
सौरभ गांगुली 3001136322
राहुल द्रविड़ 3181088912
एमएस धोनी 2971077310

इस लिस्ट में सबसे तेज गति से सबसे काम पारियों में इतने रन बनाने वाले बल्लेबाज एमएस धोनी और विराट कोहली है बाकी ने इनसे ज्यादा पारियां ली है। 

सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली ने लगाए है लेकिन 25 शतक लगाने वाले कुमार संगकारा भी रनों के मामले में कोहली से आगे है। 

रोहित शर्मा रनो की इस लिस्ट में 12वें स्थान पर है लेकिन उन्होंने 31 शतक लगा लिए है और सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में वे जरूर आयेंगे लेकिन आप टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करना ना भूलें लिंक ऊपर है। 

आपको एक खास बात बता दूं इन सभी खिलाड़ियों में एमएस धोनी ही ऐसे खिलाड़ी है जो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी नही करते है।

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें