आज की पोस्ट में हम बात करेंगे श्रीलंका महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की। साथ ही आपको पिच रिपोर्ट और ग्रैंड लीग जीतने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे।
श्रीलंका vs Australia World Cup 2022 Dream 11 team Pitch Report
दक्षिण अफ्रीका में हो रहे आज के मुकाबले में दोनो टीम आज शाम एक दूसरे के साथ खेलते दिखेंगी।ये मुकबला केहबरा में खेला जाएगा। शाम 6 बजे दोनो टीम एक दूसरे के साथ खेलती नजर आएंगी । ये मुकाबला दोनो टीम के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी । आइए बात करते है पिच रिपोर्ट की
इस मैदान में अकसर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीतती है हालांकि पहले हाफ में गेंदबाजी को मदद भी मिलती दिखाई देती है। परंतु फिर भी पहले बल्लेबाजी करने वाला पक्ष अक्सर मजबूत स्थिति में दिखाई देता है। अत: दोनो टीम पहले बल्लेबाजी करने पर अवश्य जोर देती दिखाई देंगी। आइए अब देखते है आज की ड्रीम 11 rough Team Without Lineup Team
आज की पिच रिपोर्ट और अन्य सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आपको ये टीम उपलब्ध कराई गई है । ये टीम मिनी लीग खेलने के लिए बिलकुल safe टीम है। इससे आप बिना ज्यादा रिस्क लिए अच्छी कमाई कर पाओगे।
यह भी पढ़ें