जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने साल 1912 में भारतीय भाषायी सर्वेक्षण में राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग किया था।
इस सवाल के चार ऑप्शन इस प्रकार थे
A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
B) जॉर्ज हेल्स्की
C) जॉर्ज फर्नांडिस
D) जॉर्ज थामस
सही उत्तर (A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
यह भी पढ़ें
- राजपुताना के रियासती आंदोलन के दौरान प्रसिद्ध लोकगायक/गायिका कौन था/थी?
- राजस्थान में महिलाओं द्वारा दांतों के बीच सोने की कील लगाने को कहा जाता है?
- राजस्थान में किस त्यौहार से पहले श्राद्ध पक्ष में ‘साँझी’ बनायी जाती है?
- वह काव्यकृति जो किसी राजवंश या व्यक्ति की महान उपलब्धियों का वर्णन करती है, कहलाती है?
- संतों का जीवन वृत्तांत जो राजस्थानी भाषा में काव्य रुप में उपलब्ध है, कहलाता है?