Search Suggest

किसने सर्वप्रथम 1912 में भारतीय भाषा सर्वेक्षण में राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी भाषा शब्द का प्रयोग किया था?

जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने साल 1912 में भारतीय भाषायी सर्वेक्षण में राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग किया था। 

इस सवाल के चार ऑप्शन इस प्रकार थे 

A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन

B) जॉर्ज हेल्स्की

C) जॉर्ज फर्नांडिस 

D) जॉर्ज थामस 

सही उत्तर (A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें