Search Suggest

भारतीय घुड़सवार अनुष अग्रवाला का जीवन परिचय | Anush Agarwalla Biography In Hindi

Anush Agarwalla Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Parents Name, Wife Name & Girlfriend Name In Hindi

अनुष अग्रवाल (Anush Agrwalla) एक भारतीय घुड़सवारी ड्रेसेज एथलीट है। 

अनुष अग्रवाला (Anush Agarwalla)
अनुष अग्रवाला (Anush Agarwalla)

अनुष अग्रवाल की जीवनी | Anush Agarwalla Biography In Hindi 

नाम और उपनाम (Name & Nickname) अनुष अग्रवाला (Anush Agarwalla)
नुशी (Nushi)
पेशा (Profession) घुड़सवारी ड्रेसेज एथलीट (Equestrian Dressage Athlete)
लंबाई और वजन (Height & Weight) 5 फिट 7 इंच 
65 किलोग्राम 
कोच/मेंटर/ट्रेनर/गुरु  कपिल मोदी और
ह्यूबर्ट श्मिट 
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 23 नवंबर 1999 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में 
पत्नी और महिलामित्र (Wife/ Girlfriend) नही है
माता पिता का नाम (Parents Name) गौतम अग्रवाला (पिताजी) 
प्रीति अग्रवाला (माताजी)
भाई बहन का नाम (Siblings Name) अवनी अग्रवाला 
आन्या अग्रवाला

अनुष अग्रवाला का प्रारंभिक जीवन 

अनुष अग्रवाला का जन्म 23 नवंबर 1999 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था। इनके पिताजी का नाम गौतम अग्रवाला है जो एक वेयरहाउस व्यवसायी है और उनकी मां प्रीति अग्रवाला एक कुशल गृहणी है। 

अनुष की दो छोटी बहने भी है अवनी अग्रवाला और आन्या अग्रवाला इनके चाचा का नाम अमित अग्रवाला और मामा का नाम सुधीर अग्रवाला है। 

अनुष अग्रवाला की शैक्षणिक योग्यता 

शैक्षणिक योग्यता में इन्होंने बिजनेस इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की है। 

अनुष ने अपनी कक्षा 10वीं तक की शिक्षा ला मार्टिनियर फॉर बॉयज कोलकाता से की उसके बाद श्रीराम स्कूल नई दिल्ली से 11वीं और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से 12वीं की। 

पैडरबोर्न विश्वविद्यालय, पैडरबोर्न जर्मनी से इन्होंने बिजनेस इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

अनुष अग्रवाल की उपलब्धियां 

  • 9 जनवरी 2024 को अनुष को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 
  • 26 सितंबर 2023 को एशियाई खेलों में ड्रेसेज टीम स्पर्धा में अपने साथियों ह्रदय विपुल छेड़ा, दिव्यकीर्ति सिंह और सुदीप्ति हजेला के साथ स्वर्ण पदक जीता और इसमें उनके पास घोड़ा सर कारामेलो ओल्ड था। 
  • उसके 2 दिन बाद 28 सितंबर 2023 को एशियाई खेलों में ड्रेसेज व्यक्तिगत प्रतियोगिता में अपने घोड़े एट्रो पर सवार होकर कांस्य पदक जीता। 
  • साल 2022 में विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाले पहले भारतीय पुरुष घुड़सवार बने। 

अनुष अग्रवाला के बारे में अन्य जानकारी 

  • अनुष को मात्र 3 वर्ष की आयु में घुड़सवारी से प्यार हो गया और उसके बाद उनकी माता जी ने 8 वर्ष की उम्र में अनुष को घुड़सवारी की शिक्षा में एडमिशन करवा दिया। 
  • जब अनुष मात्र 11 वर्ष के थे तब उन्होंने घुड़सवारी के नियमित प्रशिक्षण के लिए दिल्ली की यात्रा शुरू कर दी थी। 
  • जब वे 16 वर्ष के थे तो उनके कोच कपिल मोदी के साथ OREA अस्तबल में प्रशिक्षण के लिए नई दिल्ली चले गए। 
  • जब वे 17 वर्ष के थे तो जर्मनी चले गए और ओलंपिक में भाग ले चुके ह्यूबर्ट श्मिट से घुड़सवारी के गुर सीखना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें