Search Suggest

अमन सहरावत पहलवान का जीवन परिचय | Aman Sehrawat Wrestler Biography In Hindi

Aman Sehrawat Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Parents Name, Wife Name Girlfriend Name, History In Hindi

अमन सेहरावत (Aman Sehrawat) एक भारतीय कुश्ती पहलवान है। 

अमन सहरावत (Aman Sehrawat)
अमन सहरावत (Aman Sehrawat)

अमन सहरावत की जीवनी | Aman Sehrawat Biography In Hindi 

नाम और उपनाम (Name & Nickname) अमन सहरावत (Aman Sehrawat)
पेशा (Profession) पहलवान (Wrestler)
लंबाई और वजन (Height & Weight) 5 फिट 7 इंच (57 किलोग्राम)
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 16 जुलाई 2003 को गांव बिरोहड़, जिला झज्जर, हरियाणा में हुआ
जाति और धर्म (Caste & Religion) जाट (हिंदू)
माता पिता का नाम (Parents Name) सोमवीर सेहरावत (Father)
कमलेश सेहरावत (Mother)
भाई बहन का नाम (Siblings Name) पूजा सेहरावत (बहन)

अमन सहरावत का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

अमन सहरावत का जन्म 16 जुलाई 2003 को हरियाणा के झज्जर जिले के बिरहोड़ गांव में जाट हिंदू परिवार में हुआ। इनके पिताजी सोमवीर सेहरावत एक किसान थे जिनकी मृत्यु 2013 में हो गई थी उसके बाद इनकी माता जी कमलेश सेहरावत की मृत्यु 2014 में ही गई थी। इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम पूजा सेहरावत है। 

इनका पालन पोषण इनके चाचा सुधीर सहरावत और मौसी ने किया और आज इनकी एक अच्छा पहलवान बनाया। 

अमन सहरावत की सफलताएं 

  • 2019: एशियाई कैडेट चैंपियनशिप नूर सुल्तान में आयोजित 55 किलोग्राम भर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 
  • 2022: अंडर 23 एशियाई चैंपियनशिप बिश्केक में स्वर्ण पदक जीता। 
  • 2022: अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप पोंटेवेंद्र में स्वर्ण पदक जीता। 

अमन सहरावत के बारे में रोचक तथ्य 

  • अमन सहरावत कुश्ती के अलावा रनिंग का भी शौक रखते थे उन्होंने अपने स्कूल के टाइम पर कई रनिंग प्रतियोगिताएं जीती।
  • अमन सहरावत ने कुश्ती सुशील कुमार को टीवी पर देखकर शुरू की बाद में प्रशिक्षण शुरू किया। 
  • अमन सहरावत के गुरु (Coach) का नाम ललित कुमार है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें