राजस्थान के अलवर जिले के ग्राम जावली में 2100 कुंडीय रुद्र महायज्ञ होने जा रहा है आप सभी भक्तगण वहां आमंत्रित है इस यज्ञ के बारे में सभी जानकारी आपको इस लेख में दी जायेंगी किस दिन क्या क्या होगा?
2100 कुंडीय रुद्र महायज्ञ जावली अलवर लक्ष्मणगढ़ राजस्थान |
यज्ञ स्थल: गौरजी का मंदिर जावली, लक्ष्मणगढ़, अलवर
आश्रम के महंत: श्री महंत शोभानंद भारती जी शिवा आश्रम
30 अप्रैल प्रातः 7 बजे लक्ष्मणगढ़ से जावली विशाल कलश यात्रा निकलेगी।
30 अप्रैल 2024 से 8 मई 2024 तक दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक श्री रामकथा का आयोजन किया जाएगा।
9 मई 2024 से 17 मई 2024 तक शिव पुराण वाचन किया जायेगा यह कार्यक्रम भी दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
11 मई से 20 मई 2024 तक सुबह 7 से 10 बजे तक महायज्ञ होगा।
18 मई से 20 मई 2024 तक दोपहर 12 बजे से शायं 4 बजे तक संत प्रवचन होंगे।
11 मई से 20 मई 2024 तक रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक रासलीला का आयोजन करवाया जायेगा।
महाप्रसादी 21 मई 2024 को दोपहर से लेकर प्रभु इच्छा तक वितरित की जाएगी।
शिव पुराण का वाचन करने वाले: जगतगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से शिव पुराण का वाचन किया जाएगा।
कादमगिरी पीठाधीश्वर जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम के श्री मुख से रामकथा
बाकी सभी भक्तों को आना है और अपनी श्रद्धानुसार दान करना है बाबा ने सभी के लिए ₹100 और 5 किलो अनाज का दान तय किया है बाकी अपनी इच्छा से कोई कितना भी दे सकता है।
सभी लोगों तक यज्ञ की बातें पहुंचे इसलिए इस लेख को जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़ें
- DC vs GT Dream11 Prediction: ऋषभ पंत फॉर्म में गिल बनाएंगे रन जानें किसे बनाए फैंटेसी टीम का कप्तान पूरी रिसर्च पोस्ट पढ़े
- अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️| Arun Jaitley Cricket Stadium Delhi Pitch Report & Stats In Hindi
- धौलागढ़ माता का लक्खी मेला 2024 शुरू जानें से पहले किन बातों का रखें ध्यान, कब जाएं और क्या क्या देखें
- CSK vs LSG Dream11 Prediction: पिछले मैच के आंकड़े और पिच रिपोर्ट से आज की ड्रीम टीम में किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान
- एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | M A Chidambaram Stadium Chennai Today Match Pitch Report & Stats In Hindi