खाटू श्याम जी का वार्षिक फाल्गुन मेला 11 मार्च 2024 से शुरू होने वाला है यह मेला 21 मार्च 2024 तक भरेगा।
अगर आप भी खाटू श्याम जाने की प्लानिंग कर रहें है तो ये गाइड आपके बहुत काम आयेगी इसमें मेले से संबंधित सभी जानकारी है तो इसे अपने उस दोस्त के साथ जरूर शेयर करे जो मेले में जाने वाला है।
आप और आपके दोस्त लक्खी मेले में इसका पूरा आनंद उठाएं।
खाटू श्याम फाल्गुनी लक्खी मेला 2024 |
खाटू श्याम मेले के समय मंदिर के पट कब खुलते है?
आपको जानकर हर्ष होगा की मेले के समय मंदिर के द्वार 24 घंटे खुले रहते है और आम दिनों में यह समय सुबह 5:30 से रात 10 बजे का रहता है।
क्या मेले में वीआईपी दर्शन या ऑफलाइन पास की व्यवस्था है?
खाटू श्याम जी मेले में सभी भक्त समान है यहां कोई वीआईपी पास की व्यवस्था नहीं है ना ही यहां ऑफलाइन पास दिया जाता है।
अब आपको बताते है आपको मंदिर में दर्शन कैसे करने है?
मंदिर परिसर से 200 मीटर दूर है और 14 लाइनों से दर्शन करवाए जायेंगे क्योंकि भीड़ ज्यादा रहेगी वैसे 4 लाइनों से दर्शन होते है।
लाइनों से होते हुए आप बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते है और उसके बाद गर्भगृह से 15 फीट दूर से ही आपको दर्शन करवाए जाते है।
खाटू श्याम बाबा की आरती कब कब होती है?
मंगला आरती: सुबह 5:30 बजे
श्रृंगार आरती: सुबह 7:45 बजे
भोग आरती: दोपहर 12:30 बजे
संध्या आरती: शाम 6:45 बजे
शयन आरती: रात 9:30 बजे
मंदिर में चढ़ाने के लिए क्या प्रसाद लेकर जाएं?
आप सभी भक्त मंदिर में फूल माला, मोर छड़ी, इत्र की शीशी, श्रृंगार का सामान ले जा सकते है इसके अलावा और किसी सामान की अनुमति नहीं है।
आप इन्हे सीधा कही नही चढ़ाएं मंदिर परिसर में आपको बॉक्स दिखेंगे वहां आप इन्हे बाबा के नाम से चढ़ा सकते है।
मंदिर में आपको क्या प्रसाद मिलेगा?
मंदिर में बाबा को अनेक तरह के भोग लगाए जाते है जिनमे कुछ निम्नलिखित है:-
बाल भोग में बाबा बेसन के लड्डू का भोग लेते है।
सवामणी में चूरमे का भोग लगाया जाता है।
आपको प्रसाद मंदिर परिसर में नही दिया जाता बाहर निकलते समय दिया जाता है।
खाटू श्याम बाबा के सवामणी करवाने के लिए क्या क्या करें?
मेले के समय खाटू श्याम बाबा के सवामनी करवाने के लिए आप कमेटी के नंबर 01576- 231182 पर कॉल कर सकते है और सलाह ले सकते है।
बाबा खाटू श्याम की पद यात्रा के क्या क्या नियम है?
खाटू श्याम बाबा की पदयात्रा रिंगस से शुरू होती है जहां से खाटू की दूरी 18 किलोमीटर है और पेट पलनिया परिक्रमा पर मेले में पूरी तरह से रोक है।
यह भी पढ़ें
- हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) धर्मशाला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Himachal Pradesh Cricket Association (HPCA) Dharmshala Stadium Today Match Pitch Report & Stats In Hindi
- भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट आज के मैच की पिच रिपोर्ट और ड्रीम 11 भविष्यवाणी 2024 | IND vs ENG 5th Test Today Match Pitch Report & Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi
- RCB-W vs UPW-W Today Match Pitch Report & Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi | रॉयल चैलेंजर्स बनाम यूपी वॉरियर्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट और ड्रीम11 फैंटेसी टीम भविष्यवाणी