सबसे पहले जान लेते है टैपिर (Tapir) क्या है?
टैपिर या टपीर एक सुअर के आकार का स्तनपायी जीव है जिसकी नाक छोटी और सुडौल होती है। टपीर दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया के जंगलों में रहते है।
दुनिया में टपीर की 4 प्रजातियां पाई जाती है जिनमे एशियाई टैपिर जिसे टैपिरस इंडिकस भी कहते है सबसे बड़ी और विकसित प्रजाति है।
विश्व टैपिर दिवस 2024 |
क्यों खास है टैपिर?
साल 2008 में टैपिर को IUCN रेड लिस्ट में लुप्तप्राय के रूप में घोषित किया गया क्योंकि अनुमान था की इनकी जनसंख्या 2500 से भी कम है।
विश्व तापिर दिवस (Tapir Day) कब मनाया जाता है?
विश्व तापिर दिवस हर साल 27 अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है। तापिर की लुप्तप्राय प्रजातियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।
अब आपको करेंट अफेयर्स के लिए बहुत सारी वेबसाइट और बहुत सारे चैनलों को फॉलो करने की जरूरत नही आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर जो Telegram और WhatsApp चैनल मिलेगा उसपर ही सभी करेंट अफेयर्स आपको मिल जाएंगे।
करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और लेटेस्ट अपडेट का टेलीग्राम चैनल |
करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और लेटेस्ट अपडेट का व्हाट्सएप चैनल |
विश्व टैपिर दिवस मनाने का उद्देश्य
टैपिर दिवस मनाने का उद्देश्य तपीर की लुप्तप्राय प्रजातियों की ओर ध्यान आकर्षित करना और इनकी वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को संरक्षण देना है।
यह एक ऐसा जानवर है जिसे ज्यादातर लोग नही जानते है इसी कारण इसका प्रचार करना और इसे विलुप्त होने से बचाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
वर्ल्ड तपीर दिवस का इतिहास
लगातार घट रही तैपीर की आबादी को देखते हुए साल 2008 में पहली बार टैपिर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction: पिच रिपोर्ट और पुराने आंकड़ों से आज रसल और फिल साल्ट हो सकते है कप्तान के सही विकल्प
- ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Eden Gardens Cricket Stadium Kolkata Pitch Report & Stats In Hindi
- इस भारतीय कंपनी ने स्पॉन्सर कर दी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो विदेशी टीमें नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
- SRH vs RCB Dream11 Prediction: पिछला मैच रहा हाई स्कोरिंग लेकिन ये नही जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट और पुराने आंकड़े
- राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद पिच रिपोर्ट और पुराने आंकड़े 🏟️| Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad Pitch Report & Stats In Hindi