Search Suggest

मध्य प्रदेश से भाजपा के सीएम फेस रविशंकर प्रसाद का जीवन परिचय जानें कितनी संपत्ति के है मालिक

Ravi Shankar Prasad Biography, Age, Wife, Net Worth, Contact Mobile Number In Hindi

रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता है वर्तमान में वे पटना साहिब से सांसद है। 

  • रविशंकर प्रसाद को इस बार भाजपा सरकार के हाई कमान ने छत्तीसगढ़ राज्य से मुख्यमंत्री चेहरा बनाया है। 
  • रविशंकर प्रसाद सरकार भारत के कोयला एवं खान मंत्रालय, कानून एवं न्याय मन्त्रालय तथा सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय में राज्य मंत्री रह चुके हैं।
  • क्या आप जानते है रविशंकर प्रसाद आपातकाल के दौरान जेल गए थे। 
  • जयप्रकाश नारायण के साथ इन्होंने बिहार के छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया। 
Ravishankar prasad biography in Hindi
रविशंकर प्रसाद की जीवनी | ravishankar Prasad Biography In Hindi 

रविशंकर प्रसाद का जीवन परिचय बायोग्राफी | Ravishankar Prasad Biography In Hindi 


पूरा नाम (Full Name)रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad)
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place)30 अगस्त 1954, पटना, बिहार
राजनीतिक दल (Political Party)भारतीय जनता पार्टी (BJP)
पत्नी का नाम (wife's name)माया
पेशा एडवोकेट और राजनीतिज्ञ
सांसद पटना साहिब (मई 2019)
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय26 मई 2014 से 5 जुलाई 2016
माता पिता का नाम (Parents Name)श्रीमती बिमला प्रसाद (माता का नाम)
स्वर्गीय श्री ठाकुर प्रसाद (पिताजी का नाम)
बेटे और बेटियांएक बेटा एक बेटी
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)बीए ऑनर्स, एमए (राजनीति विज्ञान), एलएलबी पटना विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की
वर्तमान पता और कांटेक्ट नंबर 21, विलिंग्डन क्रिसेंट, नई दिल्ली-110021 दूरभाष: (011) 23793228, 23012295 फैक्स: (011) 23793691

रविशंकर प्रसाद एक साफ छवि वाले नेता है इनपर अभी तक कोई केस नही है और उनके पास ₹23 करोड़ 56 लाख रुपए की संपत्ति (Net Worth) है। 

हाल ही में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने इन्हे सीएम चेहरा बनाया है और इन्होंने बयान दिया है की राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से पार्टी बहुमत से चुनाव जीतेगी आपकी इसपर क्या राय है कॉमेंट में जरूर बताएं। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें