Sportsshots.in राजस्थान की खबरें 

Search Suggest

KL Rahul IPL 2023 Price: जानें कितने रुपए में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने केएल राहुल को खरीदा है आईपीएल 2023 के लिए

आईपीएल 2023 में केएल राहुल कितने रुपए में बिके केएल राहुल की आईपीएल 2023 में प्राइस

केएल राहुल आईपीएल 2023 प्राइस: जैसा की आप सभी जानते है केएल राहुल आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के कप्तान थे और उन्होंने पिछला सीजन खेलने के लिए ₹17 करोड़ लिए थे। इस बार भी उन्हें 17 करोड़ रूपए की कीमत (Price) देकर रिटेन किया गया है।

IPL 2023 KL Rahul Price In Hindi
KL Rahul IPL Price 2023 In Hindi 

 

वैसे पिछला सीजन के राहुल के लिए काफी शानदार रहा उन्होंने आईपीएल के 15 मैचों में 616 रन बनाए और उन्होंने इसमें 2 शतक भी जड़े और अपनी टीम को क्वालीफाइंग तक पहुंचाया। 

लेकिन उसके बाद से ही केएल राहुल T20 में काफी शानदार प्रदर्शन नही कर पा रहे है इसलिए IPL 2023 में कप्तानी छीनना भी कोई बड़ी बात नहीं है। 

केएल राहुल आईपीएल में बहुत अच्छा खेलते है लेकिन वही बात हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो वह हमेशा फ्लॉफ नजर आते हैं और छोटी टीमों के खिलाफ अच्छा करते है।

यह भी पढ़े 

एक टिप्पणी भेजें