Search Suggest

झुंझुनूं राजस्थान की निकिता चौधरी ने निम्नलिखित खेलों में किस खेल में मकाऊ चीन में जून 2024 में पदक जीता?

झुंझुनूं राजस्थान की निकिता चौधरी ने सीनियर एशियन सैम्बो प्रतियोगिता में 27 जून से 1 जुलाई 2024 को चीन के मकाऊ में मेडल जीतकर नाम रोशन किया। 

इस सवाल के चार ऑप्शन इस प्रकार है 

A) जिम्नास्टिक 

B) सैंबो (सांबो) 

C) शतरंज 

D) बैडमिंटन 

इसका जवाब (B) सैम्बो है। 

यह सवाल पशु परिचर परीक्षा में पूंछा गया और इस पेपर के और सवालों का जवाब जानने के लिए हमारा व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

राजस्थान की खबरों का व्हाट्सएप चैनल

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें