Search Suggest

INDW vs NZW Dream11 Prediction, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI के साथ मौसम और पुराने आंकड़ों से Fantasy Tips, Women's T20 World Cup 2024 Match-4

Women's T20 World Cup 2024 India Women vs Newzealand Women Today Match Dubai International Stadium Pitch Report & Dream11 Fantasy Team Prediction

IND-W vs NZ-W Dream11 Prediction for 4th Match of T20 World Cup 2024 Hindi: महिला टी20 विश्व कप 2024 का चौथा मैच भारतीय महिलाओं बनाम न्यूजीलैंड महिलाओं के बीच 4 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

आज हम इस लेख में इसकी पिच रिपोर्ट के साथ सभी पुराने आंकड़ों को जानकर इस मैच की ड्रीम टीम जानेंगे। 

IND-W vs NZ-W Pitch Report & Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi T20 World Cup 2024
INDW बनाम NZW पिच रिपोर्ट और ड्रीम टीम भविष्यवाणी 

IND-W बनाम NZ-W Women's T20 World Cup 2024 Match 4 Preview 

टूर्नामेंट: महिला टी20 विश्व कप 2024 

मैच:- भारत महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला (IND-W vs NZW)

लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार

स्टेडियम: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 

तारीख और समय (Time): 4 अक्टूबर 2024 को शाम 7:30 बजे से 

INDW vs NZW Today Match Playing XI | भारत महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला आज के मैच की प्लेइंग इलेवन 

IND-W Playing XI: स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, आशा सोभना, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव, पूजा वस्त्राकर, रेनुका सिंह।

NZ-W Playing XI: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), अमेलिया केर, लेआ ताहूहू, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, लीघ कास्पेरेक, फ्रैन जोनास, जेस केर, जॉर्जिया प्लिमर।

IND-W vs NZ-W Head To Head Records In Hindi | भारत महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला हेड टू हेड आंकड़े 

भारत बनाम न्यूजीलैंड महिलाओं के बीच अभी तक 13 टी20 मैच खेले गए है जिनमें न्यूजीलैंड की महिलाओं मां पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है क्योंकि 13 में से 9 मैच न्यूजीलैंड ने जीते है वहीं 4 मैचों में बाजी भारत ने मारी है। 

IND-W vs NZ-W Pitch Report (पिच रिपोर्ट) 

यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां की पिच काफी संतुलित मानी जाती है जहां पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनो को ही काफी मात्रा में मदद मिलती है। 

तेज गेंदबाजों को इस पिच पर शुरुआत में टर्न और मदद मिल सकती है लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा बल्लेबाजी में मदद मिलेगी। 

इस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहली पारी में गेंदबाजी करने का ऑप्शन काफी सही रहेगा। 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पूरी पिच रिपोर्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें 

INDW vs NZW Today Match Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi | भारतीय महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला आज के मैच की ड्रीम टीम भविष्यवाणी 

बल्लेबाज: स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन

गेंदबाज: राधा यादव, पूजा वस्त्राकर, लेआ ताहूहू

बाकी की टीम आपको हमारे चैनल पर मिल जायेगी जिसे आप नीचे लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कर सकते है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें