Search Suggest

कौन है Laddu Mutya Swami जानें इनकी पूरी कहानी कैसे बने FAN वाले बाबा पूरा जीवन परिचय

Laddu Mutya Swami Biography, Story, Age, Height, Weight, Net Worth, Girlfriend Wife Name, Parents Name In Hindi

एक ऐसा बाबा जो हाथ से पंखा रोककर भक्तो को प्रसाद देते है और सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहें है इसलिए सभी लोग उनकी कहानी जानना चाहते है की आखिरी ये हैं कौन और कहां के है और ये कैसे एक देवता जैसी हस्ती बन गए है। 

लड्डू मुत्या स्वामी बाबा की कहानी
कौन है लड्डू मुत्या स्वामी यानी फैन वाले बाबा जानें इनकी पूरी कहानी 

एक बार आप यह वीडियो देख लेवें 

सबसे पहले जान लेते है लड्डू मुत्या बाबा का एक उपदेश जो उन्होंने यालाबुर्गा तालुका के संगनहाला गांव में श्री संगमेश्वर जत्रोत्सव मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने के बाद दिया।

उन्होंने कहा "समाज में सभी अच्छे कार्य करें, तभी जीवन सार्थक होता है। जब हर कोई खुश होता है, तो जीवन सुंदर होता है।"

कौन है फैन वाले बाबा (FAN Baba Laddu Mutya Swami)

लड्डू मुत्या स्वामी कर्नाटक के बागलकोट जिले के रहने वाले है और उनके प्रशंसक या भक्तगण उन्हे फैन बाबा (FAN BABA) के नाम से जानते है। 

बाबा अपने पास आए भक्तगणों को पंखा रोककर उससे आशीर्वाद देते है मानो कोई चमत्कार कर रहें हो और लोगों की मनोकामना इससे पूरी हो रही है तभी लोगो का इतना जमावड़ा उनके पास लगा रहता है। 

क्रिएटर कर रहे बाबा की कॉपी 

सोशल मीडिया पर इस समय हर कोई क्रिएटर लड्डू मुत्या स्वामी यानी फैन वाले बाबा की कॉपी करने में लगा है हर कोई अपने हाथ से पंखा रोक रहा है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें